सिरसा में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए डोमिसाइल और हस्ताक्षर करवाने प्रतिदिन नगर परिषद पहुंच रही महिलाएं
Oct 9, 2025, 15:46 IST
Sirsa News: लाडो लक्ष्मी योजना के लिए फार्म पर हस्ताक्षर में डोमिसाइल बनाने के लिए नगर परिषद में महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. महिलाएं चूल्हा चौका छोड़ सुबह से ही फार्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए पहुंच रही है. पिछले 14 दिनों में डोमिसाइल बनाने के लिए जद्दोजहद है. अभी तक लगभग 25000 आवेदन आ चुके हैं. नगर परिषद में सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होने के बाद पात्र लाभार्थियों को राहत भी मिली है. अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप प्रतिदिन रिपोर्ट ले रहे हैं ताकि सही ढंग से कार्य हो सके. सिंगल विंडो सिस्टम शुरू होने के बाद अधिकारी एक ही जगह बैठ कर फार्मो पर साइन कर रहे हैं. जबकि अब महिलाओं को पार्षदों के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है. क्योंकि नप में ही साइन के लिए पार्षद की ड्यूटी लगाई गई है. लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए बुधवार को नगर परिषद में महिलाओं की भीड़ रही. महिलाओं की भीड़ को देखते हुए चेयरमैन सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है. ताकि साइन के लिए महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो
