The Chopal

JJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दुष्यंत चौटाला उचाना, अमरजीत ढांडा जुलाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) गठबंधन ने अपने 19 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें दुष्यंत चौटाला उचाना से और दिग्विजय चौटाला डबवाली से चुनाव लड़ेंगे.
   Follow Us On   follow Us on
JJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, दुष्यंत चौटाला उचाना, अमरजीत ढांडा जुलाना और दिग्विजय डबवाली से लड़ेंगे चुनाव

JJP Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी ( JJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. जिसमें दुष्यंत चौटाला खुद उचाना से चुनाव लड़ेंगे और उनके छोटे भाई दिग्विजय चौटाला को डबवाली से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा अमरजीत ढांडा को जुलाना से टिकट दी गई है. अमरजीत ढांडा को दोबारा जुलाना से मैदान में उतारा गया है.

बता दें कि बीती 27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और चंद्रशेखर की की आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. बैठक के दौरान हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर जननायक जनता पार्टी और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम) चुनाव लड़ने का फार्मूला बनाया गया था.

JJP द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में 19 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. जिसमें से जेजेपी के 15 और ASP के 4 उम्मीदवारों को मैदान में उतर गया है.

जननायक जनता पार्टी JJP Candidates List)

विधानसभा क्षेत्र  JJP उम्मीदवार का नाम
उचाना दुष्यंत चौटाला
डबवाली दिग्विजय चौटाला
बेरी सुनील दुजाना सरपंच
जुलाना अमरजीत ढांडा
दादरी राजदीप फौगाट
गोहाना कुलदीप मलिक
बावल रामेश्वर दयाल
मुलाना डॉ रविंद्र धीन
रादौर राजकुमार बुबका
गुहला कृष्ण बाजीगर
जींद इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत
नलवा विरेंद्र चौधरी
तोशाम राजेश भारद्वाज
अटेली आयुषी अभिमन्यु राव
होडल सतवीर तंवर

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)

विधानसभा क्षेत्र ASP उम्मीदवार का नाम
सढौरा सोहेल
जगाधरी डॉ अशोक कश्यप
सोहना विनेश गुर्जर
पलवल हरिता बैंसला