10 साल से लापता बेटा मिला राजस्थान में, खबर मिलने पर माँ की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

   Follow Us On   follow Us on
Kaithal news

Kaithal News. हरियाणा के कैथल में एक गजब मामला सामने आया है. जहां पर एक मां अपने 10 साल पहले बिछड़े बेटे से मिली. बता दें कि कैथल की कमल कॉलोनी का रहने वाला सनी 15 साल पहले पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था. जब वह घर वापस आया तो वह मानसिक रूप से विकलांग हो चुका था. इस कारण से वह 1 दिन घर से बाहर गया और फिर वापस लौट कर नहीं आया.

10 साल के लंबे इंतजार के बाद मां मिली अपने बिछड़े बेटे से 

उसके माता-पिता ने उसे ढूंढने के काफी प्रयास किए, लेकिन, उन्हें अपने बेटे का कोई पता नहीं लगा. वही बेटे के इंतजार में सनी के पिता की भी मौत हो चुकी थी. अब 10 साल बाद सनी अपनी मां से मिला. जब मां ने अपने बेटे को देखा तो उसके आंसू रुक नहीं पाए, वह अपने बेटे को वापिस पाकर बहुत खुशी से झूम उठी है. जब वह घर छोड़कर गया तो वह मानसिक रूप से काफी परेशान था. इसी बीच वह राजस्थान में पहुंच गया. मानसिक रूप से विकलांग सनी जब भरतपुर में स्थित ‘अपना घर’ आश्रम वालों को मिला तो वे लोग उसे अपने साथ आश्रम लेकर चले गए. यहां वो लोग रहते हैं जो असहाय होते हैं. सनी भी यहां पूरे 10 साल तक यहाँ पर रहा. जब उसकी मानसिक स्थिति में सुधरने लगी तो उसने आश्रम वालों को बताया कि वह कैथल का रहने वाला है.

वही आश्रम वालों ने सनी की सहायता की गई और पुलिस की मदद से उसके घर वालो के साथ संपर्क किया. जैसे ही इसकी जानकारी सनी की माँ रविंद्र कौर को पता लगी कि उनका बेटा अपना घर आश्रम में है, तो वह तुरंत उन्हे वहाँ लेने आ गई. मां ने कहाँ कि उनका बेटा पढ़ने में बहुत होशियार था,  इसलिए पढ़ाई के लिए उससे ऑस्ट्रेलिया भी भेजा था. परन्तु जब वह घर वापस आया तो उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी और वह अचानक घर से चला गया और फिर वापस लौटकर नहीं आया.