Narnaul: सड़क हादसे में नौसेना के जवान का निधन सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि

Narnaul News : गोवा में कार्यरत नारनौल के नजदीकी गांव निवाजनगर निवासी नौसेना के जवान का सड़क हादसे में उपचार के दौरान निधन हो गया. पैतृक गांव में उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया विपिन जांगड़ा 15 जून ड्यूटी पर जाते समय स्कूटी को बाइक द्वारा टक्कर मारने के कारण घायल हो गए इसके बाद उन्हें वहां के मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया उपचार के दौरान 17 जून को उनका निधन हो गया इसके बाद उनका पार्थिव शरीर पर पैतृक गांव लाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और नेशनल सेवा की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी विपिन वर्ष 2015 में नेवी में भर्ती हुए थे और अब गोवा शिपिंग यार्ड में तैनात थे और 25 अप्रैल को अवकाश विताकर घर से गए थे विपिन की सगाई लगभग दो माह पहले जिला भिवानी में की गई थी उनके निधन का समाचार मिलने के बाद मंगेतर के साथ उनके परिजन भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे विपिन के पिता सुशील कुमार सीआरपीएफ से रिटायर्ड है अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है.