News: हरियाणा सरकार का अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला, चार वर्ष बाद सरकार देगी नौकरी

   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा सरकार का अग्निवीरों को लेकर बड़ा फैसला

THE CHOPAL - हरियाणा के CM मनोहर लाल महेंद्रगढ़ जिले अलग-अगल योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया। आपको बता दे की कार्यक्रम के तीसरे CM ने अग्निवीरों के लिए बहुत बड़ा ऐलान करते हुए यह कहा कि आर्मी में अग्निवीर की भर्ती के 4 वर्ष बाद जब अग्निवीर वापस आएंगे तो हरियाणा सरकार उन्हें नौकरी भी देगी.

बड़ी सौगात - 

गांव नांगल सिरोही में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान CHC का नया भवन बनाने को मंजूरी भी दी. सरकार ने पिछले आठ वर्ष में करीब एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं और आने वाले वक्त मे करीब 65000 ओर नोकरियां निकालने वाली है, जिसमे, ग्रुप सी , ग्रुप डी की नौकरी शामिल भी हैं.

उप तहसील बनाने पर विवाद

हरियाणा के CM मनोहर लाल ने जनसुनवाई के दूसरे दिन महेंद्रगढ़ के गांव सिहमा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा भी की थी, जिस पर आज विवाद जैसी स्थितियां उत्पन्न हो गईं. दरअसल, गांव दोगड़ा अहीर के लोगों का यह कहना है कि गांव दोगड़ा अहीर सिहमा से बड़ा है, इसलिए उसे भी उप तहसील बनाया जाना चाहिए. CM मनोहर लाल ने सिरसा जिले में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा भी की थी, जिसे पूरा करते हुए प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है.