PGI Chandigarh : 70 फीसदी बच्चों को हुआ था कोरोना मिली एंटीबॉडी, PGI की स्टडी से हुआ खुलासा
The Chopal , Chandigarh Chandigarh News. पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) द्वारा बच्चों में एंटीबॉडी पता करने के लिए जो सीरो सर्वे शुरू किया था, उससे जो शुरुआती नतीजे आए है वो चौंकाने वाले हैं. 6 से 18 साल तक के बच्चों के अभी तक 756 सैम्पल के नतीजों में 519 बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई
Jul 7, 2021, 11:09 IST
The Chopal , Chandigarh
Chandigarh News. पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) द्वारा बच्चों में एंटीबॉडी पता करने के लिए जो सीरो सर्वे शुरू किया था, उससे जो शुरुआती नतीजे आए है वो चौंकाने वाले हैं. 6 से 18 साल तक के बच्चों के अभी तक 756 सैम्पल के नतीजों में 519 बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई है. इसका सीधा मतलब यही है कि पहली और दूसरी वेव में ये बच्चे इन्फेक्ट हुए थे. पीजीआई के अनुसार, चंडीगढ़ के धनास, मलोया और कजहेरी जैसे कॉलोनी में 73 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों में एंटीबॉडी पाई गई है.
बता दे कि इसका अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर 22, 36, 11 औऱ 24 जैसे सेक्टरों में बच्चों में 65 प्रतिशत एंटीबॉडी पाई गई है. पीजाईआई ने इस सर्वे में CLIA मशीन का प्रयोग किया है. इससे जल्द ही परिणाम आते है. पीजीआई के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट में ये मशीन मौजूद हैं. पीजीआई ने सर्वे के लिए 4 ग्रुप में टीमों को बांटा हुआ है. फील्ड इन्वेस्टिगेटर सैम्पल के लिए घरों में जाते है, जबकि लैब टेक्निशियंस डिपार्टमेंट में अपना काम संभालते हैं. pgi chandigarh
बता दे कि , ये अभी शुरुआती नतीजे हैं, क्योंकि पीजाईआई को कुल 2700 सैम्पल का डेटा जमा करने का टारगेट है. संभावना है कि तीसरी वेव के आने से पहले चंडीगढ़ का ये सीरो सर्वे बच्चों के लिए राहत भरा है. पीजीआई के डायरेक्टर जगत राम की मानें तो तीसरी वेव सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि बाकी को भी इफेक्ट करेगी.
Bahadurgarh News : शराब के ठेके पर फायरिंग कर, 2 लाख ले उड़े कार सवार 4 बदमाश,
Buffalo Child Corona : हरियाणा में भैंस के बच्चे में मिला बुवाईन कोरोना वॉयरस, इस तरह से पहुंच सकता है इंसानों तक
