समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने ढुकड़ा में खोला सौगातों का पिटारा, देखे घोषणाओं की लिस्ट
The Chopal
सिरसा : नाथूसरी चौपटा खंड के गांव ढुकड़ा में आज समाजसेवी मीनू बैनीवाल ने सौगातों का पिटारा खोला है। आज गांव में मीनू बैनीवाल की तरफ से गलियों, कब्रिस्तान, स्कूल में कमरे समेत कई घोषणाएं की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया और फूलमालाओं से स्वागत किया.
इस मौके पर स्थानीय निवासी शीशपाल गौरा ने बताया कि गांव की तरफ से कई सांझी मांगे रखी गई थी जिनपर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए मंजूरी दिलवाने का काम मीनू बैनीवाल ने किया है।
उन्होंने बताया कि गांव में गलियों के निर्माण के लिए 30 लाख रुपये की राशि, जोहड़ की चारदिवारी, गांव की ढाणियों की लाइट, खेल मैदान का ट्रैक समेत कई सौगातें दी है। इस मौके पर गांव की गौशाला में समाजसेवी मीनू बैनीवाल की तरफ से जोहनडियर ट्रैक्टर और टाटा एस गाड़ी भी दान दी गई
गांववासियों की माँग पर कप्तान मीनू बेनीवाल ने दी गाँव को ये सौगातें :
-गांव में लाइब्रेरी का निर्माण होगा
-स्कूल में दो कमरे नए बनेंगे
-खेल के मैदान में आधुनिक ट्रैक का निर्माण होगा
-खेल मैदान की चार दिवारी का निर्माण होगा
-सरकारी स्कूल की खाली जमीन की चार दिवारी होगी
-प्राथमिक विद्यालय में पार्क का निर्माण होगा
-गांव की ढाणियों में लाइट लगेगी
-सड़क के साथ गौशाला तक इंटर लोक टायल से सड़क बनेगी
-मुख्य जोहड़ की सफाई होगी और चार दिवारी होगी
-सरकारी स्कूल के पास 300 फुट तक मोगे लगेंगे
-गौशाला में ट्रैक्टर और Tata Ace (छोटा हाथी)
-गौशाला में शेड निर्माण के लिए 11 लाख रुपए
-गांव की गलियों के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए
-कार्यकर्म में शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को 44 हजार नकद
