Sirsa News: भूरटवाला गांव में एक घर से सोना, चांदी और नकदी की चोरी, सुबह टूटे मिले ताले
सिरसा/ऐलनाबाद: गांव भूर्टवाला में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगदी चोरी कर ली. यह वारदात 11 जुलाई की रात को हुई. मिली जानकारी के मुताबिक के सुबह लगभग 4:00 बजे अमरीक सिंह की मां भगवती देवी उठी तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे का दरवाजा चुन्नी से पूजा रूम के दरवाजे के साथ बांधा हुआ पाया गया. उन्होंने दरवाजे को धक्का देकर खोला तो आगे देखा कि स्टोर के साथ वाले कमरे और छत पर बने कमरों के ताले टूटे हुए हैं.
वारदात की घटना के बारे में अमरीक सिंह ने जानकारी दी कि वह इलेक्ट्रिक कांट्रेक्टर है. ऊपर जिस कमरे में वह सोया था उसके आगे लॉबी के दरवाजे को अंदर से कुंडी लगाई गई थी. मां ने कुंडी खोली और सभी को जगाया. घर में चीज संभालने के बाद पता चला कि स्टोर में रखे बक्से से लगभग आधा किलो चांदी के पाजेब जैसे गहने और 1 किलो वजन की चांदी की ईंट और 90,000 रुपए नकदी चोरी हो गई है. इतना ही नहीं बल्कि साथ वाले कमरे में बेटे के पर्स से 1500 रुपए नकद और ऊपर वाले कमरे से 7 सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र और करीब दो तोला वजन की सोने की ईंट भी गायब मिली.
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीन ऑफ़ क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड और साइबर एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
