Sirsa News: 4 अगस्त को होगी निगरानी कमेटी की बैठक, पुराने कार्यों की समीक्षा और नए विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी

   Follow Us On   follow Us on
Sirsa News: 4 अगस्त को होगी निगरानी कमेटी की बैठक, पुराने कार्यों की समीक्षा और नए विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी

सिरसा: सिरसा जिला एवं निगरानी कमेटी की बैठक 4 अगस्त को लघु सचिवालय के कमरा नंबर 63 में आयोजित की जाएगी . जिसकी अध्यक्षता जिले के उपायुक्त शांतनु शर्मा करेंगे. इस बैठक में सांसद कुमारी शैलजा, सिरसा शहर के विधायक गोकुल सेतिया, ऐलनाबाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल, डबवाली विधायक आदित्य चौटाला, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, रानियां विधायक अर्जुन चौटाला और जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला की सभी पंचायत समिति के अध्यक्ष जिला की सभी नगर पालिकाओं व नगर परिषद के अध्यक्ष शामिल होंगे.

इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी वहीं सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 20 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 8 करोड रुपए बीते वर्ष के बकाए का भुगतान किया जाएगा. यानी अगले वित्त वर्ष 2025-26 में विकास के लिए महज 12 करोड रुपए शेष रहेंगे. इन 12 करोड़ 30 लाख की ग्रांट राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में 9 करोड़ 23 लाख के तथा जिला के शहरी क्षेत्र में 3 करोड़ के विकास कार्य संपन्न करवाए जाएंगे.

डबवाली नपा को मिलेंगे 50 लाख रुपए 

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जिला के शहरी क्षेत्र पर जो ग्रांट राशि तय की गई है उसमें रानियां नगर पालिका को सर्वाधिक 2.42 करोड रुपए निर्धारित किए गए हैं. इसके बाद कालांवाली नगर पालिका को 2 करोड़ 12 लाख जबकि सिरसा नगर परिषद को एक करोड़ 75 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए मिलेंगे. डबवाली नगर परिषद को विकास के लिए 50 लाख और ऐलनाबाद नगर पालिका के लिए महज 35 लाख रुपए की राशि का निर्धारण किया गया है.