Sirsa News: घग्गर नदी में बढ़ रहा पानी का लेवल, किसानों को फसलों में नुकसान होने का डर

   Follow Us On   follow Us on
Sirsa News: घग्गर नदी में बढ़ रहा पानी का लेवल, किसानों को फसलों में नुकसान होने का डर

सिरसा : पंजाब से घग्गर नदी के हरियाणा के दाखिल एरिया में पिछले दो दिनों से जलस्तर (Water level Ghaggar river) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले सप्ताह पानी कम होकर लगभग 4 फीट तक हो गया था. इसके अलावा पीछे पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात के कारण अगले सप्ताह तक पानी और आने की संभावना है. पिछले साल बरसात के दौरान सिरसा जिले के कई इलाकों में नुकसान हुआ था. फिलहाल वैसी संभावना नहीं है लेकिन जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है.

बाढ़ राहत प्रबंधन कार्य व्यवस्थित करने की मांग

घग्गर नदी में बरसाती मौसम में पानी का लेवल बढ़ रहा है. नदी में रोजाना बढ़ते पानी को देखकर आसपास के किसान और गांव के लोग घबरा रहे हैं. साथ ही इस इलाके में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. जिसके चलते नदी के आसपास किसानों ने बाढ़ राहत प्रबंधन कार्य व्यवस्थित करने की मांग उठाई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार फिलहाल पीछे गुलहा चिका (gulha cheeka Ghaggar) में शाम को 6 हजार 930 क्यूसेक तक पानी पहुंच गया. खनौरी हेड पर भी जलस्तर में वृद्धि हुई है. यह बढ़कर 13 जुलाई को 4000 क्यूसेक तक पहुंच गया. चांदपुर साइफन हेड पर 13 जुलाई को जलस्तर 3150 क्यूसेक है.

सिरसा में 6 फीट पानी का लेवल

इसी तरह हरियाणा के निकटवर्ती पंजाब के सरदूलगढ़ में 4600 क्यूसेक पानी बह रहा है. यहां पानी का लेवल 7 फीट तक पहुंचा है. इसी तरह सिरसा डबवाली हाईवे पुल के नीचे घग्गर नदी में 6 फीट पानी का लेवल (Water level Ghaggar river Sirsa) बना हुआ है. ओटू हेड पर फिलहाल 2400 क्यूसेक पानी पहुंच रहा है. आने वाले 2 दिन तक पानी में बढ़ोतरी होने की संभावना है इसके बाद पानी कुछ दिन कम हो जाएगा और फिलहाल बाढ़ की संभावना नजर नहीं आ रही.