Sirsa Weather: सिरसा में दिनभर बारिश ही फुहार पड़ी, ऐलनाबाद और ओटू में तेज बरसे बादल
Sirsa/Ellenabad News: सिरसा जिला ओर ऐलनाबाद क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को ऐलनाबाद और ओटू में जमकर बारिश हुई. जिसकी वजह से अंडरपास में पानी भर गया. दोनों तरफ वाहनों के फंसने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. स्थिति को देखते हुए कर्मचारी पंप सेट लगाकर पानी की निकासी के प्रयास में जुटे रहे. परंतु दिन भर हो रही रुक-रुक कर बारिश ने कर्मचारियों के काम में बाधा डाली.
बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम
बरसाती मौसम में कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी के चलते बाजारों में ग्राहकों की संख्या कम रही. ऐलनाबाद में 40 एमएम और ओटू में 37 एमएम बारिश दर्ज हुई. बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया और बाजार जमग्न हो गई. बरसात का पानी दुकानों में भी घुस गया, जिस वजह से दुकानदार दुकानें बंद कर घरों को लौट गए. शुक्रवार सुबह से जारी बरसात ने लोगों को गर्मी से जरूर राहत दी लेकिन बिजली गुल होने के कारण आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बिजली गुल होने से आमजन को दिक्कत
बरसात के मौसम में बिजली आपूर्ति ठीक हो गई जो कई घंटे बीतने के बाद भी बहाल नहीं हो सकी. लंबे समय तक के बिजली न आने के कारण घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए. जिससे स्थानीय निवासियों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई. सिरसा शहर में आजकल स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है जिस कारण जगह-जगह गड्ढे खोदे गए हैं. अंबेडकर चौक से परशुराम चौक तक गढ़ों में वाहन धंस गए. कई जगहों पर आधा से 1 फीट तक पानी जमा हो गया. नहरबंदी और घग्गर नदी में पानी का स्तर कम होने के बाद क्षेत्र की फसलों में पानी की कमी महसूस की जा रही थी. जो बारिश ने पूरी कर दी है.
"पब्लिक हेल्थ विभाग की टीम में शहर के निचले इलाकों में जेट पंप लगाकर पानी की निकासी में जुटी हुई है. रुक रुक कर हो रही बरसात के कारण कार्य में दिक्कतें आ रही है. जल्द ही पानी की निकासी करवा दी जाएगी"
- अमनदीप जेई, पब्लिक हेल्थ विभाग (ऐलनाबाद)
