हरियाणा के 8 लेन एलिवेटेड हाईवे पर 120 की स्पीड में दौड़ेगी गाड़ियां, जानिए पूरी खबर
The Chopal,
हरियाणा: प्रदेश में राजमार्गों का निर्माण तेज गति के साथ हो रहा है. राज्य में सभी शहरों को जोड़ने की प्रकिया इस परियोजना का ही एक हिस्सा है. जिसके परिणाम स्वरूप जल्द ही हरियाणा के सभी शहर एक से दूसरे से जुड़ जाएंगे. जिसके बाद लोगों को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा . अब हरियाणा में द्वारका एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है. इससे हजारों लोगों की यात्रा बेहद सरल हो जाएगी. आपको बता दें कि दिल्ली व हरियाणा के बीच हर रोज सफर करने वाले लोग हजारों की संख्या में है. तो एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद इन लोगों की यात्रा बेहद आसान के साथ संभव हो जाएगी.
100 से 120 की होगी गति
अनुमान है कि द्वारका एक्सप्रेस वे का निर्माण साल 2023 तक पूर्ण हो जाएगा. कुल 29 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट का कार्य देख-रेख के साथ चल रहा है.ताकि समय पर कार्य पूर्ण किया जा सके. इस एक्सप्रेस वे की सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि इस पर सफर करने वाले लोग इसके निर्माणके बाद गुरूग्राम के जाम में फंसे बिना सीधे जयपुर की यात्रा कर सकेंगे. इस एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने की स्पीड 100 से 120 होगी. इस इस एक्सप्रेस वे पर एक सुरंग का निर्माण भी किया जा रहा है,. जिसकी लंबाई 3.6 किलोमीटर होगी. जिस पर करोड़ों रुपए की खर्च आने का अनुमान लगाया गया है .
द्वारका एक्सप्रेस वे पर नया प्रयोग
द्वारका एक्सप्रेस वे देश की राजधानी दिल्ली के बार्डर पर बनाई जा रही है. द्वारका एक्सप्रेस वे पर कुछ नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं, जोकि अपने आप में अभूतपूर्व हैं. द्वारका एक्सप्रेस वे पर 8 लेन का एलिवेटिड रोड बनाया जा रहा है, जोकि अपने आप में अनोखा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देश मे अभी तक देश में 6 लेन का ही एलिवेटिड रोड बनाए जाते हैं, पर इस राजमार्ग पर 8 लेन का एलिवेटिड रोड बनाए जाने का अनोखा प्रयोग शुरू किया गया है . द्वारका एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर होगी, जिसमें से 23 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटिड होगा। कहा जा रहा है कि इस नए प्रयोग के सफल होते ही इसे देश के कई और हाईवे पर भी इसको लागू किया जा सकता है.जिससे देश मे यातायात सरल और सुगम हो जाएगा .
