Weather: हरियाणा में मानसून की दस्तक, 10 जिलों में मूसलाधार तेज बारिश का अलर्ट

गर्मी से राहत देने वाली ये बारिश तमाम लोगों के लिए आफत भी साबित भी सकती है. साथ ही बताया कि हरियाणा के कई हिस्सों में भारी, तो कई हिस्सों में हल्‍की बारिश के आसार हैं.
   Follow Us On   follow Us on
Haryana Monsoon

Haryana Monsoon: देश के कई राज्यों में मानसून अब पहुंच चूका है. इसके अलावा कई राज्यों में जल्द ही पहुंच जाएगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटों में चंडीगढ़ में 41.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में 70.5 एमएम, गुरुग्राम में 48.5 एमएम , रोहतक में 30.8 एमएम और अम्बाला में 7.5 एमएम बारिश हुई है.

पिछले सप्ताह पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को काफ़ी हद तक राहत मिली है. पिछले दो दिनों से हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में हरियाणा के जींद और हिसार अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान नारनौल में 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. 

इन जिलों में होगी बरसात,

गर्मी से राहत देने वाली ये बारिश तमाम लोगों के लिए आफत भी साबित भी सकती है. साथ ही बताया कि हरियाणा के कई हिस्सों में भारी, तो कई हिस्सों में हल्‍की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत को लेकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की तरफ से पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. ये बारिश तमाम लोगों के लिए आफत भी साबित भी सकती है. साथ ही बताया कि हरियाणा के कई हिस्सों में भारी, तो कई हिस्सों में हल्‍की बारिश के आसार हैं.

Also Read: नागौर मंडी भाव 28 जून 2023: जीरा और सोंफ में जबरदस्त तेजी, यह रहें सभी फसलों के रेट