हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ पोस्ट करने पर युवक को नौकरी से निकाला

सोशल मीडिया पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जेजेपी के खिलाफ पोस्ट करने पर हांसी तहसीलदार के ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. SDM की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. वहीं, सेवामुक्त किए गए ड्राइवर पन्नालाल ने बताया है कि उसकी Facebook अकाउंट हैक हो गया था. मामला प्रकाश
   Follow Us On   follow Us on

सोशल मीडिया पर प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व जेजेपी के खिलाफ पोस्ट करने पर हांसी तहसीलदार के ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. SDM की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. वहीं, सेवामुक्त किए गए ड्राइवर पन्नालाल ने बताया है कि उसकी Facebook अकाउंट हैक हो गया था. मामला प्रकाश में आते ही विपक्ष ने प्रदेश सरकार के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक हांसी तहसील में पन्नालाल आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत ड्राइवर के पद पर था. SDM के पास किसी ने मोबाइल पर पन्नालाल के फेसबुक पोस्ट की स्क्रीनशॉट भेज दी. सूत्रों के मुताबिक एसडीएम कार्यालय की तरफ से पन्नालाल को नोटिस देकर जवाब मांगे बिना सीधे कार्रवाई कर दी गई. पन्नालाल का कहना है कि उसकी फेसबुक अकॉउंट हैक था जबकि वह हमेशा सरकारी आदेशों का अच्छा पालन करता रहा है. पन्नालाल फेसबुक पर सोनू बूरा के नाम से आईडी चलाता है. सूत्रों के मुताबिक पन्नालाल ने दुष्यंत चौटाला की कोरोना पॉजिटिव पोस्ट और किसानों पर लाठीचार्ज की पोस्ट शेयर जरूर की थी पर यह पोस्ट उसने नहीं की, युवा कांग्रेस के जिला प्रधान आनंद जाखड़ ने कहा कि सरकार तानाशाही जनता की अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का काम कर रही है. आम आदमी पार्टी नेता मनोज राठी ने कहा कि सोशल मीडिया हर एक नागरिक की अभिव्यक्ति का जरिया है और इस प्रकार से सरकार नागरिकों को डराने का काम कर रही है.