The Chopal

Heavy Rain in Haryana : हरियाणा में आज रात्रि झमाझम बारिश, बाकि जगहों पर होगी कल, देखें अपडेट

The Chopal , Haryana Heavy Rain In Haryana : हरियाणा प्रदेश में फिलहाल इस समय की बात करें तो मानसून की हवाएं बरसात होने के अनुकूल बनी हुई हैं. आज दोपहर के समय रोहतक में बूंदाबांदी तो फतेहाबाद के टोहाना में हल्की बारिश हुई. प्रदेश में किसी भी समय बारिश हो सकती है. चरखी दादरी
   Follow Us On   follow Us on
Heavy Rain in Haryana : हरियाणा में आज रात्रि झमाझम बारिश, बाकि जगहों पर होगी कल, देखें अपडेट

The Chopal , Haryana 

Heavy Rain In Haryana : हरियाणा प्रदेश में फिलहाल इस समय की बात करें तो मानसून की हवाएं बरसात होने के अनुकूल बनी हुई हैं. आज दोपहर के समय रोहतक में बूंदाबांदी तो फतेहाबाद के टोहाना में हल्की बारिश हुई. प्रदेश में किसी भी समय बारिश हो सकती है. चरखी दादरी में भी तेज बारिश हुई

Heavy Rain in Haryana : हरियाणा में आज रात्रि झमाझम बारिश, बाकि जगहों पर होगी कल, देखें अपडेट
बरसात

कई जिलों में रात तक मौसम बदल सकता है. परंतु रविवार को जो बरसात की संभावना है, उससे जींद और हिसार अछूते रह सकते हैं. लेकिन इसमें यह बात अलग है कि सोमवार को इन जगहों पर मानसून मेहरबान हो सकता है.

टर्फ रेखा हरियाणा में बना रही बारिश का आशंका,

मानसून में बादलों की गति बढ़ी है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि रविवार को हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्र में बरसात हो सकती है. इस समय एक टर्फ रेखा पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण हरियाणा दक्षिण उत्तर प्रदेश झारखंड और उत्तरी ओडिशा तक फैली हुई है. उत्तर आंध्र और दक्षिण ओडिशा तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो बरसात होने की प्रबल संभावना को बता रहा है. हालांकि रविवार के मौसम पर गौर किया जाए तो सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. Haryana Today

पिछले 10 सालों में बरसात की स्थिति पर गौर किया जाए तो हर साल जुलाई के महीने में झमाझम बरसात हुई है. एक माह में बरसात का आंकड़ा 554 एमएम तक पहुंच चुका है. लेकिन इस साल जुलाई माह में एक बार ही बरसात हुई है. जो 35.2 एमएम दर्ज की गई है. अभी तेज बरसात का इंतजार है. Heavy Rain In Haryana

शादी के अगले ही दिन जेठ ने छोटे भाई की दुल्हन से किया दुष्कर्म, फिर मामला आया सामने

सिरसा के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी से नहीं रुक रहा दुधारु पशुओं की मौत का सिलसिला, देखें