यहां दूल्हा और दुल्हन का टॉयलेट जाना मना है, जानिए अनूठी रस्म के अजीबोगरीब कारण,
वैसे तो ज्यादातर देशों में अलग-अलग रस्म होती है पर यहां कुछ अनूठा है हर कोई अपने धर्म का सम्मान करते हुए शादी के बंधन में बंधता है. परंतु दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां दूल्हा और दुल्हन के टॉयलेट जाने पर भी पांबदी लगाई जाती है, जो सुनने में हैरान तो करता है पर यह वास्तविकता है सच है,
आइए जानतें है कहा है अनूठी रस्म,
बता दें की इस अनूठी रस्म को इंडोनेशिया में निभाया जाता है. जिसका सका पालन टीडॉन्ग समुदाय के लोग करते हैं. यहां ये लोग इस रस्म का बड़े ही सतर्कता से पालन करवाते हैं यानी की निभाते है. बता दें की शादी के 3 दिन बाद दूल्हे और दुल्हन को टॉयेलट नहीं जाने दिया जाता है. यहां लोग ऐसा करना बड़ा ही अशुभ मानते हैं. टीडॉन्ग समुदाय के मुताबिक शादी एक पवित्र बंधन है. टॉयलेट जाने से उनकी पवित्रता भंग होती है. यहां इनकी मान्यता है कि दुल्हा और दुल्हन अगर टॉयलेट जाते हैं तो दूल्हा दुल्हन अशुद्ध हो जाते हैं,

इनका यह भी मानना है की इसका मुख्य कारण होता है नव दंपति को बुरी नजर से बचाया जा सके. टीडॉन्ग समुदाय के लोगों का मानना है कि टॉयलेट का इस्तेमाल कई लोग करते हैं और वहां जाने से दुल्हा-दूल्हन में नेगेटिविटी आती है. अगर कोई टॉयलेट चला जाता है तो उसका रिश्ता खतरे में पड़ जाता है,
साथ ही बता दें की ये लोग मानते हैं कि टॉयलेट जाने से उनकी जान तक जा सकती है. इसके लिए यहां दूल्हे और दुल्हन को शादी के दौरान 3 दिन कम खाने-पीने की चीजें दी जाती हैं. हल्का भोजन ही दिया जाता है,
