The Chopal

मेरे पर इतने केस है की 13 साल तिहाड़ में रहूंगा, परंतु किसान आजाद करवा कर जाऊंगा- राकेश टिकैत

कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसानों को करीब आज 94 दिन हो गए और आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आजकल अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायतों में हिस्सा ले रहे हैं. अपने संबोधन में वो लगातार सरकार को चुनौती दे रहे हैं. कुछ ही समय पहले ही उन्होंने एक सभा को संबोधित
   Follow Us On   follow Us on
मेरे पर इतने केस है की 13 साल तिहाड़ में रहूंगा, परंतु किसान आजाद करवा कर जाऊंगा- राकेश टिकैत

कृषि कानूनों  का विरोध करते हुए किसानों को करीब आज 94 दिन हो गए और आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आजकल अलग-अलग राज्यों में किसान महापंचायतों में हिस्सा ले रहे हैं. अपने संबोधन में वो लगातार सरकार को चुनौती दे रहे हैं. कुछ ही समय पहले ही उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कान खोल कर सुन लो दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे.

मेरे पर इतने केस है की 13 साल तिहाड़ में रहूंगा, परंतु किसान आजाद करवा कर जाऊंगा- राकेश टिकैतइस बार संसद का आह्वान होगा. इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे. हालांकि इस विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन कब किया जाएगा, इसकी कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है,

और महापंचायतों के बीच राकेश टिकैत मीडिया से लगातार वार्तालाप करते रहे हैं. हाल ही में उन्होंने आज तक से बातचीत की. जब उनसे ये पूछा गया कि संसद तक ट्रैक्टर रैली निकालने के दौरान अगर कोई अशांति हुई तो उन पर मुकदमा भी हो सकता है तो उनका जवाब था, ‘हमें तो पता है कि मुकदमा चलेगा और उसके बाद मैं जेल में रहूंगा 12 साल. 12- 13 साल मुझे तिहाड़ में रहना है. कम से कम ये किसान तो आजाद हो जाएंगे.’

साथ ही राकेश टिकैत ने आगे कहा, ‘इतने मुकदमे लगा रखे हैं। मुकदमे लड़ेंगे और जेल में भी नही रहना पड़ेगा? ये कौन सा कानून है कि मुकदमे भी लड़ेंगे और जेल भी नहीं जाना पड़ेगा? ये किसान आजाद हो जाएगा, ये किसानों के आजादी की लड़ाई है।’ राकेश टिकैत ने कहा कि देश में अब हल क्रांति होगी, और अनेक राज्यों से किसान दिल्ली पहुँचेगे, आंदोलन चलता रहेगा जब तक सरकार कानून वापिस नहीं ले लेगी,

अंबानी घर के पास हुए विस्फोट मामले में संदिग्ध का का चेहरा आया सामने, जानिए बड़ी ख़बर