The Chopal

कृषि क़ानून- दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसानों को लगे कोरोना वैक्सीन में भी लगवाऊंगा- राकेश टिकैत

देश के किसान लगभग 112 दिनों से राजधानी दिल्ली को सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहें है. वहीं भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर 112 से ज्यादा दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों को कोरोना वैक्सीन
   Follow Us On   follow Us on
कृषि क़ानून- दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसानों को लगे कोरोना वैक्सीन में भी लगवाऊंगा- राकेश टिकैत

देश के किसान लगभग 112 दिनों से राजधानी दिल्ली को सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहें है. वहीं भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर 112 से ज्‍यादा दिनों से दिल्‍ली की सीमाओं पर बैठे किसानों को कोरोना वैक्‍सीन लगनी चाहिए.

इसके अलावा बीकेयू के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता ने यह भी मांग की कि जेल के कैदियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगायी जाए. हालांकि साथ ही राकेश टिकैत ने खुद भी कोरोना टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की है. आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं,

कृषि क़ानून- दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसानों को लगे कोरोना वैक्सीन में भी लगवाऊंगा- राकेश टिकैतजानकारी बता दें की न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो उनकी गाइडलाइंस को फॉलों किया जाए. किसान आंदोलन पर बैठे लोगों को भी कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाए.

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आंदोलन स्‍थलों पर हम सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और नियमों के मुताबिक धरना प्रदर्शन चल रहा है. उन्‍होंने कहा कि धरना स्‍थल पर आने वाले लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जाए. मैं भी टीका लगावाऊंगा,

राकेश टिकैत ने कहा कि जेल में कैदी एक दूसरे के पास सोते हैं. जेल में इतनी भीड़ हो चुकी है. जेलों में भी सोशल डिस्टेनसिंग का पालन होना चाहिए. टिकैत ने कहा कोरोना के कारण किसान आंदोलन खत्म नहीं होने देंगे, तम्बू और टेंटों का साइज बड़ा बना लेंगे. कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन लंबे समय तक चलेगा. दरअसल इस समय देश में टीकाकरण दूसरे फेज पर है. इस फेज में 60 साल या उससे ऊपर उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है,

अब आप वोटर कार्ड घर बैठे ऐसे करें मोबाइल से डाउनलोड, जानिए पूरी प्रकिर्या