The Chopal

हरियाणा प्रदेश में दूसरे की जगह एग्जाम देतें मिला कोई तो अब 3 साल का बैन, देखें

बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती होने जा रही है. दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए यदि कोई मिलता है तो विद्यार्थी पर 3 साल का बैन लगेगा. इसमें पहले 2 साल का बैन लगता था. साथ ही जो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा जाता है उस पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा प्रदेश में दूसरे की जगह एग्जाम देतें मिला कोई तो अब 3 साल का बैन, देखें

बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती होने जा रही है. दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए यदि कोई मिलता है तो विद्यार्थी पर 3 साल का बैन लगेगा. इसमें पहले 2 साल का बैन लगता था. साथ ही जो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा जाता है उस पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कड़ा फैसला इस बार लिया गया है. बोर्ड की तरफ से री-अपीयर में पकड़े जाने वाले प्रतिरूपण के मामले में विद्यार्थी का पूरा परिणाम ही रद कर दिया जाएगा.

हरियाणा प्रदेश में दूसरे की जगह एग्जाम देतें मिला कोई तो अब 3 साल का बैन, देखेंहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से 20 अप्रैल से परीक्षाएं होनी है. दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 2544 सेंटर बनाए गए हैं. इन पर करीब 7 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड में नकल को रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से इस बार प्रतिरूपण के केस में सख्ती करने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने प्रतिरूपण के मामले में 2 साल के बैन को बढ़ाते हुए 3 साल कर दिया है. इसके साथ ही नकली परीक्षार्थी पर मामला भी दर्ज करवाया जाएगा. यह निर्णय केस बढ़ने के मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने लिया है.

यदि कोई विद्यार्थी री-अपीयर की परीक्षा में प्रतिरूपण का मामले पकड़ा जाता है तो उस असली विद्यार्थी का पूरा परिणाम रद कर दिया जाएगा. चाहे वह कितने ही विषय में पास हो. उसका परिणाम रद कर उस पर भी नियमानुसार बैन लगाया जाएगा.

बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के रोल नंबर 5 अप्रैल को जारी करने की बात कहीं है. परीक्षार्थी अपने रोल नंबर डाउनलोड कर सकेगा. साथ ही 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक स्कूलों में प्रेक्टिकल ली जाएंगी. यह 20 नंबर की होगी और स्कूलों में बोर्ड ने आब्र्जवरक तक नियुक्त कर दिए है.

प्रतिरूपण के मामलों में 3 साल के लिए बैन किया जाएगा. इसके साथ मामला दर्ज करवाया जाएगा. पकड़े जाने पर विद्यार्थी का परिणाम भी रद कर दिया जाएगा.

– राजीव प्रसाद, सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

राजनैतिक कार्यक्रम में अवकाश पर रहता है कोरोना, सोशल मिडिया पर फोटोज को लेकर घमासान,