The Chopal

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु के घर और रिस्तेदारों के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी,

हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड की गई है. बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं,जानकारी के मुताबिक बता दें की करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है. बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है. बलराज कुंडू यहां
   Follow Us On   follow Us on
निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु के घर और रिस्तेदारों के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी,

हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड की गई है. बलराज कुंडू हरियाणा के महम विधानसभा से निर्दलीय विधायक हैं,जानकारी के मुताबिक बता दें की करीब 30 ठिकानों पर रेड की जा रही है. बलराज कुंडू के गुरुग्राम स्थित फ्लैट पर भी रेड की गई है. बलराज कुंडू यहां फ्लैट में मौजूद है,

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु के घर और रिस्तेदारों के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी,

बलराज कुंडू के जिला रोहतक स्थित आवास, हांसी में रिश्तेदार के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. इसके साथ ही गुरूग्राम और दिल्ली के ठिकानो पर भी रेड की गई है,करीब सुबह 7 बजे जालंधर से हांसी कुंडू के ससुर के घर पहुंची इनकम टैक्स विभाग की टीम, गुरुग्राम व रोहतक सहित लगभग 30 ठिकानों पर छापेमारी हुई है,

जानकारी के मुताबिक वहीं विधायक की ससुराल के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। ससुराल में केवल उनकी सास रहती है. उनके ससुर की कुछ समय पहले मृत्यु हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में विधायक कुंडू के 40 रिश्तेदारों के आवास पर एक साथ छापे मारे गए हैं. आयकर विभाग की टीम जालंधर व गुरुग्राम की बताई जा रही है,

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडु के घर और रिस्तेदारों के यहां आयकर विभाग ने की छापेमारी,

साल 2019 में जब हरियाणा विधानसभा चुनाव का नतीजा आया तो भाजपा के खाते में 40 सीटें आई थीं. मनोहर लाल दोबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकें, इसके लिए उन्हें कम से कम छह विधायकों की जरूरत थी. तभी रणजीत सिंह, गोपाल कांडा और बलराज कुंडू सहित सात निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दे दिया था. बाद में जजपा, जिसके पास दस विधायक थे, वह भी सरकार में शामिल हो गई. हालांकि बाद में कुंडू की पटरी मनोहर लाल सरकार के साथ नहीं बैठ सकी और उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया.

कुंडू किसान महापंचायतों में सक्रिय तौर से भाग लेने लगे. गुरुवार को आयकर विभाग की टीमों ने उनके रोहतक और गुरुग्राम सहित कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं. अगर इन छापों का राजनीतिक अर्थ निकाला जाए तो बलराज कुंडू मुख्यमंत्री मनोहर लाल मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को खटक रहे हैं. वे इन दोनों नेताओं की आंखों का कांटा बन चुके थे.

एलपीजी :- 3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा, आज फिर से बढ़े एलपीजी के रेट ,जानिए पूरी खबर

4 हजार नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाँएगे, गुजरात को भी आजाद करवाएंगे- राकेश टिकैत