The Chopal

INLD ने संगठन में किया बड़ा विस्तार, 90 हल्का प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट

The Chopal , Haryana INLD Halka Charge List : INLD पार्टी के संगठन को और ज्यादा मजबूती देने के लिए इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला से सलाह मश्विरा उपरांत स्वीकृति लेने के बाद रविवार को प्रदेश के सभी 90 हलकों के प्रभारी नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा
   Follow Us On   follow Us on
INLD ने संगठन में किया बड़ा विस्तार, 90 हल्का प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट

The Chopal , Haryana

INLD Halka Charge List : INLD पार्टी के संगठन को और ज्यादा मजबूती देने के लिए इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला से सलाह मश्विरा उपरांत स्वीकृति लेने के बाद रविवार को प्रदेश के सभी 90 हलकों के प्रभारी नियुक्त किए हैं.

INLD ने संगठन में किया बड़ा विस्तार, 90 हल्का प्रभारी किए नियुक्त, देखें लिस्ट
इंडियन नेशनल लोकदल

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आज अगर संगठनात्मक रूप से कोई पार्टी बेहद मजबूत है तो वह इनेलो पार्टी है. किसान, कमेरा, व्यापारी, एससी, बीसी समेत हर वर्ग को संगठन में जगह दी गई है. उन्होंने दावा किया कि मजबूत संगठन के बलबूते ही प्रदेश में 2024 में इनेलो की सरकार बहुमत से बनेगी.

देखें पूरी लिस्ट

हलका स्तरीय प्रभारियों की नियुक्ति करते हुए पूर्व विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को बहादुरगढ एवं आदमपुर, पूर्व मंत्री राज कुमार बाल्मीकि को पंचकुला, पूर्व मंत्री भागी राम को रतिया, पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा को मुलाना, प्रकाश भारती को नारायणगढ़, पूर्व विधायिका रेखा राणा को भिवानी,

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को यमुनानगर, पूर्व विधायक रणबीर मंदोला को नांगल चौधरी, पूर्व विधायक रामफल कुंडू को कलायत, करण सिंह चौटाला को सिरसा एवं ऐलनाबाद, अर्जुन सिंह चौटाला को रानियां, पूर्व विधायक सीताराम को सफीदों, पूर्व विधायक ओम प्रकाश गोरा को नरवाना, पूर्व विधायक रामकुमार सैनी को महम,

अजीत बोबी को होडल, देवेन्द्र चौहान को पिरथला, राज सिंह मोर को बल्लभगढ़, देवेन्द्र तेवतिया को तिगांव, जगजीत कौर पन्नू को एनआईटी फरीदाबाद, मोहम्मद तल्हा को बडख़ल, सतीश जैन एवं सतवीर चाहर को फरीदाबाद ओल्ड, महेन्द्र चौहान को पुन्हाना, आनंद श्योराण को फि. झिरका, किशोर यादव को नूंह, फूल सिंह मंजूरा को पूंडरी,

देखें पूरी लिस्ट

कवंरजीत प्रिंस को कैथल, ईश्वर मेहला को गुहला, बलविन्द्र कैरों को फतेहाबाद, जसवीर जस्सा को टोहाना, जसविन्द्र उर्फ बिन्दू एवं विनोद दड़बी को कालांवाली, विनोद अरोड़ा को डबवाली, वेद मुंडे को तोशाम, चत्तर सिंह को लोहारू, रणवीर लोहान को बवानीखेड़ा, अजीत लितानी को दादरी, राजेश गोदारा को बाढड़ा, आर एस खर्ब को उकलाना, प्रभारी बनाए गए है.

पूर्व विधायक नरेश शर्मा को किलोई, जंगवीर सिंह राणा को अम्बाला शहर, जगमाल रोहलों एवं ओंकार सिंह को अम्बाला कैंट, शिशपाल जंदेहडी एवं जाहिद खान को सढौरा, भोपाल सिंह भाटी को जगाधरी, नेपाल सिंह को रादौर, कृष्ण राणा को कालका, रामकुमार एबला को थानेसर, गगनजोत संधू एवं रोहताश रंगा को पेहवा,

बुटा सिंह को शाहबाद, मंगतराम सैनी एवं पूर्णभगत बडशामी को लाडवा, रामेश्वर दास को इन्द्री, जोगेन्द्र कालवां को असंध, जयपाल पुनिया को नीलोखेड़ी, यशवीर राणा को घरौंडा, चत्तर सिंह कश्यप को करनाल, कृष्ण कुटेल को पानीपत ग्रामीण, युद्धवीर सिंह आर्य को समालखा, राजपाल रोड को पानीपत शहर,

देखें पूरी लिस्ट

हेमराज जागलान एवं ज्ञान गुज्जर को इसराना, बिजेन्द्र रेढू को बरोदा, धर्मवीर पाढा एवं अतुल मलिक को गोहाना, कृष्ण मलिक को गन्नौर, करण चहल को राई, बालकिशन शर्मा को खरखौदा, जितेन्द्र नांदल को सोनीपत, पूर्व चेयरमैन इन्द्र सिंह ढुल एवं विनोद अहलावत को झज्जर, सुबे सिंह अटेला एवं अमित अहलावत को बेरी,

आशीष मेहरा को बादली, राजपाल यादव को रेवाड़ी, नरेन्द्र वर्मा को बावल, राज सिंह गागडवास को कोसली, सुरेन्द्र कौशिक को महेन्द्रगढ़, सतबीर बडेसरा को नारनौल, छोटेलाल को अटेली, अशोक जैन को गुरूग्राम, शंकर लाल ओढ को सोहना, राजेश सिंगला को पटौदी, सुखबीर तंवर को बादशाहपुर, सम्पत ढहिनवाल को पलवल, जसवीर ढिल्लाों को हथीन,

ओम प्रकाश गोयल को हिसार, सुनील लांबा को नलवा, सतबीर सिसाय को नारनौंद, बलराज सभरवाल को हांसी, देवी लाल सिहाग को बरवाला, सुमित्रा देवी को जीन्द, राजपाल माजरा को उचाना, सुरजीत संधु को जुलाना, कृष्ण कौशिक एवं पुनीत मायना को रोहतक, सुशील गौतम को कलानौर हलके का प्रभारी बनाया गया है. INLD 90 Halka Charge List

किसानों की फसल को बीमारियों से बचाने में बहुत मदद कर रहा है स्टिकी ट्रैप, जानें इसके फायदे