The Chopal

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

The Chopal , Ladwa JJP Leader Resigned : हरियाणा प्रदेश के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से जननायक जनता पार्टी की नेता संतोष दहिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जननायक जनता पार्टी ने संतोष दहिया को लाडवा विधानसभा सीट से टिकट दिया था. जानकारी के लिए बता दें की संतोष दहिया सर्व
   Follow Us On   follow Us on
करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफा

The Chopal , Ladwa

JJP Leader Resigned : हरियाणा प्रदेश के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज से जननायक जनता पार्टी की नेता संतोष दहिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जननायक जनता पार्टी ने संतोष दहिया को लाडवा विधानसभा सीट से टिकट दिया था. जानकारी के लिए बता दें की संतोष दहिया सर्व जातीय सर्व खाप महिला हरियाणा की अध्य्क्ष भी हैं. संतोष दहिया जननायक जनता पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य व प्रदेश के 4 जिलों कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला की महिला प्रभारी भी रही हैं.

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी

शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी. जिसमें सीएम मनोहर लाल सहित, भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के BJP प्रत्याशी व मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. किसानों ने भाजपा के कार्यक्रम के विरोध की चेतावनी दी थी. जिसके तहत किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज जबरदस्त किया.

किसानों में रोष बढ़ने से टकराव बढ़ गया

कल हुए एक सोशल मिडिया पर वायरल वीडियो में करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिसकर्मियों को आदेश देते दिख रहे हैं. वीडियो में एसडीएम पुलिसकर्मियों से कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं किसी भी हाल में किसानों को यहां नहीं देखना चाहता. अगर कोई अंदर आता है तो उसका सिर फूटा होना चाहिए. SDM उस जगह का कह रहे थे. जहां सीएम का कार्यक्रम होना था. इसके बाद किसानों में रोष बढ़ने से टकराव बढ़ गया.

करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जेजेपी नेता ने दिया इस्तीफाबसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के ऊपर पुलिस के द्वारा 3 बार लाठीचार्ज किया गया है. लाठीचार्ज में कई किसान बुरी तरह से घायल हो गए. किसान टोल प्लाजा स्थल छोड़कर खेतों में भागते हुए दिखाई दिए व उनके पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी लाठी लेकर भाग रहे थे. JJP Leader Resigned

रोहतक हत्याकांड में पति-पत्नी व सास के 40 घंटे बाद बेटी ने भी तोड़ा दम