The Chopal

राजस्थान ग्राम विकास (VDO) अधिकारी से जुड़ी सारी जानकारी और गाइड्लाइन ,

   Follow Us On   follow Us on
RSMSSB VDO Exam 2021

The Chopal , Jobs 

RSMSSB VDO Exam 2021: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा (RSMSSB VDO Exam 2021 Date) कल यानी 27 दिसंबर 2021 से शुरू हो रही है. परीक्षा 28 दिसंबर 2021 तक चलेगी. चयन आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है, जिसका पालन सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा. परीक्षार्थी परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी दिशा-निर्देश देख सकते हैं.

RSMSSB VDO Exam 2021: परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी इन बातें का रखें विशेष ध्यान

परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सभी परीक्षार्थियों को डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. परीक्षार्थी अपने साथ केंद्र में हैंड सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं.

RSMSSB VDO Exam 2021:  दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है और समय 2 घंटे का होगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.

RSMSSB VDO Exam 2021: यह निर्धारित किया गया है ट्रेड कोड

आयोग की ओर से जारी परीक्षा संबंधी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, शॉल, आदि पहनकर परीक्षा केंद्र में न जाएं. वहीं परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर पहनकर जा सकते हैं. इन कपड़ों में बड़े बटन नहीं लगे होने चाहिए. वहींशर्ट में किसी भी प्रकार का बैज आदि नही लगा होना चाहिए. परीक्षार्थियों को ऐसे कपड़े परीक्षा केंद्र में पहनकर नहीं जा सकते, जिसमें आपत्तिजनक सामग्री छुपाई जा सके. वहीं महिला परीक्षार्थी अपने बालों में रबड़ बैंड या साधारण किस्म की हेयर पिन लगाकर जा सकती हैं.

RSMSSB VDO Exam 2021: देरी से पहुंचे वालों की नहीं होगी केंद्र में इंट्री

सभी परीक्षार्थियों को केंद्र पर करीब डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा. निर्धारित समय से देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहंचना पत्र जैसे आधार कार्ड और वोटर आईडी भी साथ लेकर जाना होगा.