The Chopal

इस राज्य में 21391 पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: केन्द्रीय चयन परिषद  ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस में 21391 कांस्टेबलों की भर्ती निकाल दी गई है।

   Follow Us On   follow Us on
 पुलिस कांस्टेबल

The Chopal: केन्द्रीय चयन परिषद  (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 को शुरू होने जा रही है और एप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। चयन प्रक्रिया में सभी से लिखित परीक्षा होगी। पेपर का लेवल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के स्तर पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा।

ये पढ़ें: यूपी में निकली टेक्नीशियन के 382 पदों पर भर्ती, PET पास कर सकते है आवेदन

योग्यता

कांस्टेबल के पदों के लिए 12वीं कक्षा यानी इंटर पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है और अन्य राज्यों के युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में कुछ छूट दी जाएगी।

वेतन 

21,700 से  69,100 रुपये

मेरिट लिस्ट

लिखित परीक्षा फाइनल मेरिट लिस्ट का आधार नहीं होगी और लिखित परीक्षा केवल फिजिकल टेस्ट के लिए क्ववालिफाइंग होगी। लिखित परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित कर दिए जाएंगे। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएंगा। 

ये पढ़ें: आरबीआई असिस्टेंट को मिलती है इतनी सैलरी और सुविधा? जानिए चीफ मैनेजर बनने का रास्ता

 कैटेगरी वाइज

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग - 2140 पद 
अनुसूचित जाति-  3400 पद 
अनुसूचित जनजाति - 228 पद 
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-  3842 पद 
सामान्य वर्ग (अनारक्षित) - 8556 पद 
पिछड़ा वर्ग- 2570 पद 
पिछड़े वर्गों की महिला - 655 पद 

अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड - ऊंचाई, सीना और लंबाई

1 अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 cm
2 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरूष के लिए - न्यूनतम 160 cm
3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 cm
4 सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 cm

नोटिफिकेशन यहाँ देखें 

सीना सिर्फ पुरुषों के लिए

1 अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए सीना 81 cm  (न्यूनतम) और फुलाकर - 86 cm (न्यूनतम)
फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 cm का अन्तर होना अनिवार्य होगा।

2 अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए सीना 81 cm (न्यूनतम) और फुलाकर - 86 cm (न्यूनतम) फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 cm का अन्तर होना अनिवार्य होगा।

3 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरुषों के लिए बिना फुलाए सीना 79 cm (न्यूनतम) और फुलाकर - 84 cm (न्यूनतम) फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 cm का अन्तर होना अनिवार्य होगा।  

वजन

सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना  बहुत ही जरूरी है। 

फिजिकल टेस्ट के नियम

दूसरा चरण ‘शारीरिक योग्यता और दक्षता परीक्षा - कुल100 अंकों की होगी और दौड़ - अधिकतम 50 अंक और पुरुष 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में, 5 मिनट से कम - 50 अंक, 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक, 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक, 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक, 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल माना जाएगा। 

आवेदन फीस

बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के हों- 675  रुपये और बिहार राज्य के मूल निवासी एससी, एसटी, सभी वर्ग /कोटि की महिला अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- 180 रुपये फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ऑनलाइन कर सकते है। 

ये पढ़ें: NHPC Recruitment 2023: 10वीं, ग्रेजुएट के लिए यह विभाग दे रहा 1.19 लाख नौकरी, जल्द करें आवेदन

News Hub