The Chopal

UP Lekhpal: भर्ती के बाद लेखपाल पद के लिए देनी होगी परीक्षा, 50 प्रतिशत अंक लेने होंगे जरूरी

उत्तर प्रदेश में साल 2022 की लेखपाल भर्ती के दौरान छह महीने क्लास चलेगी और छह महीने की ट्रेनिंग फील्ड में होगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेखपालों की 700 अंकों की परीक्षा होगी। जिसमें पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.
   Follow Us On   follow Us on
भर्ती के बाद लेखपाल पद के लिए देनी होगी परीक्षा, 50 प्रतिशत अंक लेने होंगे जरूरी

Upsssc Lekhpal Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश में साल 2022 में UPSSC ने 8050 लेखपाल की भर्ती निकाली थी. इसके सापेक्ष 7897 अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन हुआ था. इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं. लेखपाल पद पर नियुक्ति से पहले काम की बारीकियां सिखाई जाएंगी. अब इनकी ट्रेनिंग शुरू होने वाली है.यह ट्रेनिंग एक साल की होगी. 

जिसमें से छह महीने क्लास चलेगी और छह महीने की ट्रेनिंग फील्ड में होगी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेखपालों की 700 अंकों की परीक्षा होगी. जिसमें पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.

जानकारी अनुसार बता दे, कि लेखपाल प्रशिक्षण के लिए प्रदेश के 9 मंडल में प्रशिक्षण केंद्र बनाए हैं. यहां पर प्रशिक्षण नौ सितंबर से शुरू किया जाएगा. शुक्रवार को आयुक्त राजस्व परिषद ने सभी मंडलायुक्त को एक पत्र जारी करके प्रशिक्षण के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं. इसमें प्रत्येक मंडल में एक प्रशिक्षण स्कूल बनाया जाना है. 

ऐसे होगी ट्रैनिंग 

लेखपाल पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सर्वेक्षण, भूचित्र कार्य, क्षेत्रमिति और अंकगणित, नियम और कर्तव्य, अधिनियम और प्रक्रिया, कागजात की तैयारी, नियोजन और विकास, सदाचार और सदव्यवहार, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड स्टार, विंडो राइट, पेजमेकर, एसएमएस, डेटाबेस मैनेजमेंट, एनआईसी नेटवर्क, कंप्यूटर सेवा व लेखा तैयार करने की ट्रैनिंग मिलेगी। 

20 अंक का आचरण 

लेखपाल पद पर चयनित अभ्यर्थियों की 700 अंक की परीक्षा ली जाएगी. इसमें 20 अंक की परीक्षा आरचरण और कार्य व्यवहार की होगी. प्रशिक्षण के बाद होने वाली परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के रखें जाएंगे.
 

News Hub