उपद्रवीयों द्वारा सामने कार तोड़ते देख बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक हुई मौत, जानिए पूरा मामला,
खबर के अनुसार तोड़फोड़ कर रहे व्यक्तियों को देख घबरा कर से सीवन निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका के बेटे सीवन निवासी रोशनलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जनवरी को वह, उसकी 80 वर्षीय मां बरमा देवी, पत्नी व बच्चे घर पर थे. शाम करीब साढ़े 9 बजे बाहर से शोर सुनाई दिया,
फिर उसने घर के अंदर से देखा तो सीवन निवासी सोनू, मोनी, संगीत, विकास पुत्र बीरभान, विकास पुत्र सोहनलाल, विकास पुत्र धीरा, बिधराणा निवासी सोनू व 5-6 अन्य व्यक्ति उसके घर के बाहर डंडों से उसकी कार तोड़ रहे थे. उसने 100 नंबर पर कॉल करे पुलिस को सूचना दी,

फिर जब उसकी मां ने दरवाजा खोला तो एक युवक ने मां को जोर से धक्का मारा. सभी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. थोड़ी देर बाद उसकी मां को छाती में दर्द होने लगा. वह अपनी मां को अस्पताल लेकर गया तो अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना सीवन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है,
