हिमाचल में पहाड़ में लैंडस्लाइड यात्रियों से भरी बस व गाड़ियां दबीं, 40 लोगों के फसे होने की आशंका

The Chopal , Himachal Pradesh
Landslide In Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश के जिले किन्नौर निगुलसरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर एक पहाड़ी दरकने से उसके मलबे के नीचे हाईवे से गुजर रहीं कई गाड़ियां दब गई हैं. बताया जा रहा है पहाड़ी से दरके मलबे की चपेट में एक यात्रियों से सवार बस भी आ गई है, जिसमें से चालक तो बच गया है. परंतु बस में सवार 30 से 35 यात्री मलबे में फंसे हुए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है बस हरिद्वार जा रही थी और इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे. जिला प्रशासन समेत अन्य अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. कुछ ही देर में आइटीबीपी ITBP के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं.
लापता 40 बस सवारों को ढूंढने की कोशिश
वहीं घायलों के इलाज के लिए मौके पर डॉक्टर्स की टीम भी पहुंच चुकी है. परेशानी की बात ये है कि भूस्खलन अभी भी जारी है. इसी वदह से रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित हो रहा है. विधायक ने बताया कि मलबे में फंसी छोटी गाड़ी से शख्स को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. लैंड स्लाइड रुकने के बाद ही उसे बाहर निकाला जा सकेगा. वहीं 40 बस सवार अब भी लापता हैं जिन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी बता दें कि चील जंगल के पास चट्टानें गिरने की वजह से यह हादसा हुआ है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. डॉक्टर्स और आईटीबीपी की टीम भी मौके पर मौजूद है. मलबे में दबी बस मूरंग-हरिद्वार रूट की है. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक बस में 35-40 लोग सवार थे. Landslide in himachal pradesh