The Chopal

हरियाणा में देर रात हुई बारिश , जानिए कैसा रहेगा 14-15 मार्च का मौसम

बता दे की पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव शुक्रवार देर रात्रि को देखने को मिला . शनिवार सुबह-सुबह हल्की बारिश ने रात तापमान काम किया है . हिसार में रात को तापमान 18 डिग्री सेल्सियस आशपाश था जो सुबह घटकर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया . बता दे कि आने वाले दिनों में तापमान
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में देर रात हुई बारिश , जानिए कैसा रहेगा 14-15 मार्च का मौसम

बता दे की पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव शुक्रवार देर रात्रि को देखने को मिला . शनिवार सुबह-सुबह हल्की बारिश ने रात तापमान काम किया है . हिसार में रात को तापमान 18 डिग्री सेल्सियस आशपाश था जो सुबह घटकर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया . बता दे कि आने वाले दिनों में तापमान फिर से बढ़ने की संभावना बनी हुई है . मौसम विज्ञानियों के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से आते हुए राजस्थान पश्चिमी विक्षोभ का हरियाणा में प्रभाव देखने को मिला है .

हरियाणा में देर रात हुई बारिश , जानिए कैसा रहेगा 14-15 मार्च का मौसम इससे शुक्रवार और शनिवार को कई जगहो पर हल्की बरसात देखने को मिली . जिससे हरियाणा के हर सहर का तापमान कम हुआ है .चोधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा . मदन खिचड़ की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव प्रदेश में देखने को मिला है .

किसान इन बातों पर ध्यान दे
14 मार्च को मौसम बदला हुआ रहेगा और वहीं 15 मार्च से मौसम खुश्क बना रहेगा . मौसम को देखते हुए किसान इन बातों पर दें ध्यान . मौसम में बदलाव की संभावना को देखते हुए अगले दो – तीन दिन गेहूं की फसल में सिंचाई रोक कर रखे . हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए अगेती सरसों की फसल जो पकने की अवस्था में है उसे अगले दो दिन कटाई न करें . अगर फसल काट ली है तो बंडल अच्छी प्रकार से बांध लें ताकि हवाएं चलने से उड़ न सकें .

साइक्लोनिक सर्कुलेशन जब भी पश्चिमी विक्षोभ गुजरता है तब हवाओं के एक चक्रवात बन जाता है जिसे साइक्लोनिक सर्कुलेशन कहते हैं . यह सर्कुलेशन हवा व नमी का मिश्रण होता है जो आगे जाकर बारिश करने का काम करता है .

3 बच्चों की माँ सातवीं क्लास के छात्र के साथ हुई भागी, मामला हुआ दर्ज