Best places in Lucknow : लखनऊ की इन सड़कों पर शाम होते ही कम पैसों मे मिलेगा जबरदस्त स्वाद
अगर आप भी Lucknow में घूमने जा रहे हैं तो शहर की इन सड़कों पर जान आना भूलिए क्योंकि शाम होते ही इन सड़कों पर भारी रौनक लग जाती है और आप यहां पर कम पैसों में आप बेहतरीन खाना खा सकते हैं
The Chopal: खाने की बात आती है तो लखनऊ का नाम सबसे पहले लिया जाता है, क्योंकि यहां नॉनवेज हो या फिर वेज, कबाब हो या फिर यहां की मिठाई. सभी का स्वाद न सिर्फ देश बल्कि विदेशों के कोने तक फैला हुआ है. यही वजह है कि शाम होते ही लखनऊ की कुछ ऐसी खूबसूरत सड़के हैं जो खाने वालों से गुलजार हो जाती हैं.
पत्रकारपुरम चौराहा शाम होते ही मोमोज, चाउमीन, दोसा और कबाब पराठा खाने वाले शौकीनों से गुलजार हो जाता है. यहां एक के बाद एक बड़े रेस्टोरेंट भी आपको मिलेंगे और सड़कों पर लगे खाने के स्टॉल भी मिलेंगे.
निशातगंज ओवरब्रिज के पास शाम होते ही खाने वाले खूब नजर आते हैं. कोई गोलगप्पे खाते हुए नजर आता है तो कोई बर्गर का स्वाद लेता हुआ दिख जाएगा. यहां पर कम कीमतों पर कई तरह के पकवान मिलते हैं.
राजाजीपुरम की ई ब्लॉक सड़क शाम होते ही न सिर्फ युवाओं बल्कि बच्चों के साथ ही बड़ों से गुलजार हो जाती है. सभी अलग-अलग खाने के स्टॉल पर अपने मनपसंद पकवानों का स्वाद लेते हुए नजर आते हैं. यह सड़क मोमोज और गोलगप्पे के लिए मशहूर है.
गोमती नगर जनेश्वर मिश्र पार्क के पास की सड़क शाम होते ही देर रात तक लोगों से भरी रहती है. शाम होते ही चाय के शौकीनों के साथ ही मैगी और पकौड़ी खाने वालों से गुलजार नजर आती है. यहां युवाओं की सबसे ज्यादा भीड़ इसी सड़क पर नजर आती है. यहां युवा एक दूसरे से गप्पे लड़ाते हुए चाय पीते हैं और चिली पनीर के साथ ही पकौड़ों का स्वाद लेते हैं.
चटोरी गली जो की 1090 पर है, इसका स्वाद पूरे प्रदेश में मशहूर है. तीन किलोमीटर की लंबी से सड़क पर यहां पिज़्ज़ा, बर्गर, चाऊमीन, चाय, लस्सी, पान और गोलगप्पे के साथ ही तमाम तरह की आइसक्रीम और पावभाजी तक खाने के लिए मिलता है. लखनऊ में सबसे ज्यादा भीड़ इसी सड़क पर होती है.
Also Read : UP के इस जिले में बनेगा नया रिंग रोड, 4 गुना अधिक रेट पर 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण