अगर नही रुक रहा पैसा, तो घर के इन कोनों की कर ले सफाई, काम आएगा तरीका
Vastu Tips For Home :वास्तु शास्त्र में बहुत सारे ऐसे नियम है जो हमारे भविष्य को बेहतर बनाने के काम आते हैं। कई बार हमारे घर में मकड़ी के जाले लग जाते हैं वह बेहद नुकसानदायक है। क्योंकि है नकारात्मक ऊर्जा को अट्रैक्ट करते हैं जिससे घर में शांति नहीं रहती और लक्ष्मी दूर रहती है। घर में पैसा नहीं आने देती है।
Sep 23, 2024, 16:25 IST

एक्सपर्ट अनुसार के घर में लगे मकड़ी के जाले नकारात्मक उर्जा को अट्रैक्ट करते हैं। इससे घर में शांति नहीं रहती। घर के जाले से मां लक्ष्मी दूर रहती हैं, जिस से पानी की तरह बस पैसा बहता लेकिन घर में पैसा आता नहीं। इंसान कर्ज के बोझ में डूबा रहता है। इसके अलावा जालों से घर के लोग बीमार भी पड़ते हैं, जिससे एलर्जी और सांस संबंधी समस्याएं होने लगती है।
अगर आपके बेडरूम में मकड़ी के जाले लगे हैं तो इसे साफ कर लें क्योंकि यह आपको मानसिक तनाव दे सकता है। दिव्या छाबड़ा के मुताबिक, बेडरूम में जाले लगने से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है। दोनों की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है, जिससे घर में टेंशन बढ़ता है। इसके अलावा घर के मंदिर से भी जाले को नहीं रहना चाहिए, इससे घर में दुर्भाग्य आता है। इसके अलावा घर की रसोई में जाले लगने से परिवार से सदस्य बीमार रहते हैं।