The Chopal

सुबह उठते ही अगर देख ली 5 चीजें, तो बिगाड़ देगी बनता काम

   Follow Us On   follow Us on
vastu tips

The Chopal

आज  के इस दौर  में आप अपनी और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में  हर समय कड़ी करते रहते हैं. खुशहाल और बढ़िया  लाइफ के लिए ज्यादातर लोग कड़ी मेहनत और लगन से काम करते हैं, ताकि उन्हें और उनके परिवार को समस्याओं का सामना न करना पड़े.पर  कभी-कभी इसके बावजूद  कड़ी मेहनत और लगन से सब कुछ करने के बाद भी परेशानियां पीछा नहीं छोड़ती.

क्या आप जानते है की इसके पीछे वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तुशास्त्र (Vastu) में कुछ नियम बनाए गए हैं और ऐसा माना जाता है कि अगर इन्हें न माना जाए तो घर में नकारात्मक माहौल बना रहता है. इतना ही नहीं इस कारण आर्थिक एवं शारीरिक परेशानी भी हमारे जीवन को बुंरी तरह प्रभावित करती हैं. वास्तु के मुताबिक जीवन को चलाना काफी शुभ माना जाता है. और आज हम आपके साथ कुछ वास्तु नियम सांझा कर रहे है.
यहा हम बात कर रहे हैं सुबह उठने के बाद किन-किन चीजों का देखना अशुभ माना जाता है . वास्तुशास्त्र में इसके लिए भी कई तरह के  नियम बनाए गए हैं. और हम आज इन्हीं नियमों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. जानें…
सुबह उठते ही आईना

वास्तु के मुताबिक सुबह-सुबह उठने के बाद लोगों को आईना देखने की भूल नहीं करनी चाहिए. इसे काफी अशुभ माना जाता है, साथ ही मान्यता है कि इससे दिन भी खराब जा सकता है. अगर आपके शयन कक्ष मे आईना है और आपको उठते ही इसे देखने की आदत है. तो  आज से ही सुबह उठने के बाद आईना देखने की अपनी  आदत को त्याग  दें.

कोई भी खंडित मूर्ति

वैसे तो आपको पता ही है. की  घर में टूटी या खंडित मूर्ति कभी भी  नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये भी बहुत  अशुभ होता है. लेकिन अगर आपके घर में खंडित या टूटी मूर्ति है और आप उसे निकाल नहीं सकते तो  भूल से भी उसे ऐसी जगह न रखें कि सुबह उठते ही वह आपकी आंखों के सामने मौजूद हो. और उसका नकारात्मक असर आपकी दिनचर्या पर पड़े.

बंद घड़ी

वास्तुशास्त्र की मानें तो सुबह उठते ही बंद घड़ी भी नहीं देखनी चाहिए.और न ही हमे बंद घड़ी घर मे रखनी चाहिए क्योंकि  इस कारण घर में आर्थिक तंगी आने लगती हैं और परिवार में झगड़े भी बढ़ते हैं.

झूठे बर्तन

सुबह उठने के बाद अगर किचन में मौजूद झूठे बर्तन देख लिए जाए तो इससे भी दिन की शुरुआत खराब हो सकती है. इसके बजाय रात में ही बर्तनों को साफ करके सोना चाहिए. वास्तु के अनुसार ये अच्छा माना जाता है.

अपनी परछाई न देखें

वास्तुशास्त्र  के मुताबिक सुबह उठने के बाद अपनी परछाई को भी नहीं देखना चाहिए. अगर किसी कारणवश परछाई बनती है तो उसे नजरअंदाज करें. मान्यता है कि इससे जीवन में नेगेटिविटी बनती है और कई समस्याएं बनी रहती हैं.