The Chopal

घर हो या ऑफिस इस दिशा में भूलकर भी न लगाए घड़ी, वरना हो सकता है ये नुकसान

   Follow Us On   follow Us on
wall watch

New Delhi: जिस तरह हम जानते है कि समय का इंसान के जीवन में एक विशेष महत्व है. समय के अनुसार चलना, समय से काम करना और समय का ख्याल रखकर ही किसी भी काम को करना हर किसी के एक मुख्य जरूरत है. कहते भी हैं कि जो समय के साथ नहीं चलता, समय उसका साथ छोड़ देता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घड़ी सिर्फ समय देखने वाला यंत्र नहीं है, बल्कि इंसान के जीवन में घड़ी का खास प्रभाव रखती है. घर या दफ्तर में घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा और वास्तु के नियमों के विषय में जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम जानते हैं कि घड़ी को किस दिशा में लगाने से अच्छे परिणाम मिलेंगे. 

घड़ी लगाते वक्त रखें दिशाओं का विशेष ध्यान

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घड़ी, उत्तर पूरब दिशा की दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि पूरब और उत्तर दिशा में सकारात्मक उर्जा का भरपूर संचार होता है. इन दिशाओं में घड़ी लगाने से आपको शुभ फल मिलता है. साथ ही जीवन में उन्नति आशार बनते है. पूरब दिशा में घड़ी लगाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन भी होता है. इसके अलावा घर में रहने वाले सदस्यों के मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होते हैं. वहीं घर या दफ्तर की दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए, क्योंकि इस दिशा में घड़ी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ती है. इसलिए दक्षिण दिशा की दीवार पर कभी भी घड़ी नहीं लगाना चाहिए. 

दरवाजे के ऊपर कभी भी ना लगाएं घड़ी

अगर आपके भी घर के किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगाई गई  है तो उसे तुरंत उतार दें, ऐसा इसलिए क्योंकि घड़ी के नीचे से जो भी निकलता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक पड़ता है. इसके साथ साथ अगर घर में कोई घड़ी बंद अवस्था में पड़ी है तो उसे भी हटा देना चाहिए. क्योंकि खराब या रुकी हुई घड़ी की सूईयां नकारात्मक उर्जा का संकेत देती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में बंद घड़ियों को रखने से दरिद्रता बढ़ती है. साथ ही इंसान का जीवन ठहराव की स्थिति में आने लगता है. वहीं घर या दफ्तर में लाल, काले या नीले रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए, जबकि पीले, हरे या हल्के भूरे रंग की घड़ी लगाना शुभ माना जाता है.