माधुरी दीक्षित ने शेयर की सोशल मिडिया पर फोटोज़, 53 की उम्र में लग रही 25 वर्ष की,
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा खूबसूरत होती दिखाई दे रही हैं. आज उनसे कम उम्र की अभिनेत्री भी उनके आगे कम सुँदर दिखाई देती है माधुरी अपनी ब्यूटी के साथ ही ये अदाकारा स्टाइल का भी पूरी तरह से ख्याल रखती है. तभी तो कभी-कभी इनके ऐसे लुक्स सामने आ
Apr 1, 2021, 17:08 IST

जिनके आगे तो बीटाउन की यंग ऐक्ट्रेसेस तक फीकी लगने लग जाएं. अदाकारा का ऐसा ही एक लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें माधुरी न सिर्फ सुंदर, बल्कि इतनी यंग लग रही हैं कि उन्हें देख यकीन करना मुश्किल है कि ये ऐक्ट्रेस उम्र की हाफ सेंचुरी तक काफी पहले पूरी कर चुकी है.