The Chopal

Commodity: ग्वार और ग्वार गम भावों में बंपर तेजी आने की संभावना, आज फिर आया उछाल, देखें नया ताज़ा रेट

   Follow Us On   follow Us on
Commodity Guar

Guar: ग्वार और ग्वार गम में इस सप्ताह के शुरुआत से ही तेजी का दौर जारी है. 2022 के दिसंबर और 2023 के जनवरी महीने में ग्वार में करीब 20 फ़ीसदी का उछाल देखा गया है. इसके अलावा पिछले 2 महीनों में ग्वार गम भी कम नहीं रहा. ग्वार गम में भी 30 फ़ीसदी का उछाल नजर आया है.  जानकारों के मुताबिक, निर्यात मांग में ज्यादा मजबूत होने से ग्वार गम की कीमतें उछाल पर है. इसके अलावा जानकारों के मुताबिक ग्वार में और भी तेजी आने की संभावना बनी हुई है.  

ग्वार व ग्वार गम की कीमतों में तेजी

इसके अलावा ओरिगो कमोडिटीज में सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) इंद्रजीत पॉल ने बताया कि ग्वार गम का निर्यात इस वित्त वर्ष काफी ज्यादा हो रहा है. इसलिए देश में ग्वार गम और ग्वार के रेटों में तेजी का रुख बना हुआ है. उत्पादन कमजोर होने के कारण भी कीमतों में तेजी को सहारा मिला है. जानकारी बता दें की अप्रैल-नवंबर महिने में 2.94 लाख टन ग्वार गम का हुआ निर्यात हुआ है.

वायदा बाजार में आज की ताजा कीमतों की बात करें तो ग्वार गम 13816 पर 102 रूपये की तेजी के साथ खुला है. इसके अलावा ग्वार सीड वायदा बाजार में आज  6394 पर 40 रूपये की तेजी के साथ खुला है.

इसके अलावा वायदा बाजार में जीरा भाव में भी आज तेजी नजर आई है जीरा आज 36400 पर 315 की तेजी के साथ खुला है.

अरिंड वायदा बाजार में आज बाजार में आज 7190 पर 14 तेजी के साथ खुला है. यहां भी आज कई दिनों के मुकाबले मामूली तेजी दर्ज की गई.

वायदा बाजार में धनिया आज 7600 पर 90 रूपये कि मंदी के साथ कारोबार करता हुआ नजर आया है. आज यहां कुछ दिन तेजी के बाद मंदी नजर आई है.

इसके अलावा सोना एमसीएक्स पर 55949 पर खुला हुआ नजर आया है.

एमसीएक्स पर चांदी 68991 पर खुली है. धातु के भाव में भी तेजी का घटनाक्रम जारी है.

एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 302.40 पर खुली है.

एमसीएक्स पर जिंक 276.75 पर कारोबार करता हुआ नजर आया.

आज एमसीएक्स पर एलुमिनियम  216.90 पर कारोबार करता हुआ दिखा.

Also Read: कोटा मंडी भाव 13 जनवरी 2023: सरसों, सोयाबीन, धान और गेहूं में उछाल, जानें सारी फसलों के भाव