ग्वार में आज फिर भारी तेजी, इन मंडियो में पहुंचा 7 हजार पार, देखें ताज़ा मंडी भाव

Guar mandi bhav 19 November 2022: नमस्कार किसान भाइयों, पिछले कुछ दिनों से ग्वार में तेजी नज़र आ रही है, इस अब किसान भी ग्वार बेचने को लेकर असमंजस में फसे हुए हैं की ग्वार बेचा जाए या नहीं, लेकिन मंडियो में फिलहाल भाव अच्छे मिल रहें हैं यह बिलकुल सटीक है. परंतु किसान मंडियो में और ज्यादा तेजी का इंतजार कर रहें हैं इसलिए मंडियो में आवक काफ़ी कम हो गई है. आज हम आपको विभिन्न मंडियो में ग्वार के ताज़ा भाव बताएंगे. रोजाना ग्वार का भाव देखने के लिए www.thechopal.com वेबसाइट पर विजिट करें,
ग्वार के भाव ( रूपये प्रति किवंटल के हिसाब से,
जैतसर : 6680-7029
श्री विजयनगर : 7008
गोलूवाला : 7001
मेड़ता : 5850
पूगल : 6150
बीकानेर : 6175
लूनकरनसर : 6161
अर्जुनसर : 6500
गजसिंहपुर : 6500
श्री करणपुर : 5010-6101
आदमपुर : 6470
नोहर : 6000-6524
श्री गंगानगर : 6396
रावतसर : 6552
हनुमानगढ़ : 6311
रायसिंहनगर : 6562
संगरिया : 6900
रावला : 6150
बाड़मेर : 5900
जोधपुर : 6100
Also Read: Camel Protection Scheme: 'रेगिस्तान का जहाज' पालने पर सरकार दे रही है ₹10,000 की आर्थिक सहायता
डिस्क्लेमर : ग्वार के भाव विभिन्न व्यापारियों और अन्य जगहों से प्राप्त किए गए हैं, आजकल मंडियो में 1-1 घंटे में ही भाव में बदलाव देखने को मिलता है, इसलिए फसल बेचने से पहले मंडी से पुख्ता जानकारी जुटा लें.