Commodity News: ग्वार और ग्वार गम की कीमतों में आज भारी उठापटक, यहां पढ़िए ताज़ा अपडेट

Guar Ka bhav: नमस्कार किसान साथियों , पिछले कुछ दिनों से वायदा बाजार में ग्वार गम और ग्वार सीड को लेकर उठापटक जारी है. बीते 2 सप्ताह पहले जहां ग्वार गम की कीमतों में उछाल नजर आया था. उसके अगले सप्ताह ही ग्वार गम की कीमतों में भारी गिरावट भी दर्ज की गई थी. लेकिन अब इस सप्ताह फिर से ग्वार गम में तेजी नजर आ रही है.
इसी उठापटक को देखते हुए किसान भी अब असमंजस की स्थिति में नजर आने लगे हैं. ग्वार की कीमतों में तेजी-मंदी का अंदाजा लगाना अब कृषि बाजार जानकारों की समझ से भी बाहर हो रहा है. इस पोस्ट में हम लोग आपको आज वायदा बाजार खुलने के समय की ताजा अपडेट की जानकारी देंगे. आइए जान लेते हैं खुलने के समय के ताजा भाव,
वायदा बाजार में आज अरंडी 7120 पर खुला और 14 रूपये की तेजी इसमें नजर आई. बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का क्रम अरंडी के भाव में जारी है.
इसके अलावा वायदा बाजार में धनिया 7760 पर खुला और 18 रूपये की तेजी के साथ व्यापार होता हुआ नजर आया.
वही वायदा बाजार में किसानों की सबसे महत्वपूर्ण फ़सल ग्वार गम 12700 पर खुला और 17 रूपये की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ दिखा. यह मामूली तेजी पिछले सप्ताह के मुकाबले ज्यादा है. पिछले सप्ताह जहां ग्वार वायदा बाजार में 11000 के आसपास चला गया था. लेकिन अब फिर से तेजी के साथ लौट रहा है.
ग्वार सीड वायदा बाजार में 5991 पर खुला और 10 रुपए की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ नजर आया. बीते दिनों ग्वार सीड में भी गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन अब सुधार का अनुमान है.
जीरा बाजार में 32620 पर खुला और 30 रूपये की तेजी के साथ व्यापार करता हुआ दिखाई दिया. पिछले साल के मुकाबले किसानों को जीरा की अच्छी कीमतें मंडियों में मिल रही है.
एमसीएक्स पर सोना 56905 पर खुला, सोने के भाव में रोजाना कभी तेजी तो कभी मंदी नजर आ रही है.
एमसीएक्स पर चांदी 68722 पर खुली.
इसके अलावा एमसीएक्स पर यदि कच्चा तेल की बात करें तो 6497 पर खुला.
एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 230.80 पर कारोबार करती हुई नजर आई.
जिंक एमसीएक्स पर 297.30 पर खुली.
Also Read: LPG Price: आज बजट के दिन एलपीजी सिलेंडर के ताजा भाव अपडेट, राजधानी दिल्ली से पटना तक ये हैं रेट