The Chopal

Cotton: लगातार गिरती जा रही कॉटन कीमतें, आइये जानें उत्तर भारत के नरमा भाव

   Follow Us On   follow Us on
Cotton Rate

Cotton Bhav: उत्तर भारत की ज्यादातर मंडियों में इस सीजन कॉटन के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही. सीजन के शुरुआत में नरमा की कीमतें 9000 के आसपास थी लेकिन जैसे ही मंडियों में माल आना शुरू हुआ उसके बाद कीमतें लगातार गिरती चली गई. अब नरमा सीजन बीत गया है. आइये जानें भाव, 

कॉटन भाव 

पंजाब की अबोहर मंडी में आज नरमा 7145 से लेकर 7245 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

हरियाणा की भट्टू मंडी में नरमा 7050 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

राजस्थान की रावतसर मंडी में आज नरमा अब तक 7400 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

हरियाणा की सिरसा मंडी में आज नरमा 7200 से लेकर 7300 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है.

बरवाला मंडी में आज नरमा 6831 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

ऐलनाबाद मंडी में आज नरमा  7190 से लेकर 7270 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

आदमपुर मंडी में आज नरमा 7300 रुपए प्रति क्विंटल बिका है.

Also Read: कोटा मंडी भाव 14 जून 2023: गेहूं, सरसों और सोयाबीन के भाव में गिरावट, लहसुन भाव में तेजी,

सीधा मंडियों से ऊपर दी हुई अपडेट लगभग 12:30 बजे तक की है अब भी विभिन्न मंडियों में व्यापार चालू है इसलिए भाव बदल सकते हैं.