Cumin Bhav : जीरा के भावों में 2 दिन से भारी गिरावट, सोंफ भी बिक रही मंदी
Merta Mandi bhav : राजस्थान की मसाला मंडियो में पिछले दो दिनों से जीरे के भाव में मंदी आई है. जानकारी बता दें कि पिछले 1 महीने से जीरा की फसल के भाव में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. चल रही उठा पटक में जीरा भाव चढ़ाव तो कम लेकिन उतार ज्यादा देखने को मिल रहा है. राज्य की मेड़ता मंडी में शुक्रवार को एक ही दिन में जीरा 1000 रुपए प्रति क्विंटल तक टूट गया. वही बृहस्पतिवार को भी जीरा के भाव में 1500 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी.
2 दिनों में आई गिरावट का यदि आकलन करें तो 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक के जीरा भाव मंदे रहे हैं. हालांकि कुछ अच्छी क्वालिटी की ढ़ेरी अब भी 28 से 30 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है. लेकिन मंडी में आने वाला ज्यादातर जीरा 25 से 26 हजार रुपए के ऊपर नहीं जा पा रहा है. जीरा ही नहीं बल्कि सौंफ के भाव में भी गिरावट का सिलसिला चल रहा है.
आज से तकरीबन 2 महीने पहले जिला 40 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था. अब फिलहाल के दौर में वही जीरा गिरता पड़ता 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है. यदि मेड़ता मंडी में औसत जीरे के भाव की बात करें तो 21 से 23 हजार रुपए के बीच नजर आ रहे हैं. ज्यादातर जीरा 21 से 23 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है.
वहीं न्यूनतम 16 से 17 हजार रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिल रहा है. जीरे के साथ-साथ मंडी में सौंफ के भाव में भी गिरावट का दौर बरकरार है. आमतौर पर 14 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिकने वाली सोंफ 6 से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है.