Cumin : जीरे के गिरते भावों से किसानों के सपने अब टूटने लगे, जानिए क्या रहे भाव
Cumin : जीरा भाव अलग-अलग मंडियों में लगातार गिर रहा है. जोधपुर की बिलाड़ा मंडी में जीरा इन दिनों 20000 से 22500 प्रति क्विंटल बिक रहा है. अनुमान के मुताबिक कीमत ना मिलने से अब किसानों के सपने भी चूर-चूर हो रहे हैं. गत वर्ष उच्च दामों को देखते हुए किसानों ने इस साल जीरे की बुवाई बंपर स्तर पर की थी. लेकिन अब जीरे के गिरते हुए भाव किसानों को रुला रहे हैं.
भाव में हुई कमी के कारण अब मंडियों में आवक भी काम हो गई है क्योंकि कम भाव को देखते हुए किसान माल लेकर नहीं पहुंच रहे हैं. सौंफ की आवक लगातार जारी है जबकि जीरा केवल जरूरतमंद किसान ही बेच रहे हैं. बीते 5 दिनों में जीरा ₹1500 प्रति क्विंटल तक टूटा है. मंडी मंडी से प्राप्त व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक के सौंफ बिलाड़ा मंडी में 900 बोरी के आसपास आवक और जीरे की 100 बोरी के आसपास आवक हो रही है.
गुरुवार को बिलाड़ा मंडी में जीरा 20000-22500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका, जबकि सौफ एक्स्ट्रा बोल्ड 20000-25000 रुपएये प्रति क्विंटल, सौफ बेस्ट 10000-15000 रुपये प्रति क्विंटल, सौफ मीडियम 6000-8000 रुपये प्रति क्विंटल भाव रहे। वही जीरे के भाव नहीं मिलने से किसान परेशान व मायूस है। हर बार बारिश व खराब मौसम के कारण जीरे में खराबा होता है लेकिन इस बार कम भाव के चलते किसान परेशान हैं।