The Chopal

मेड़ता मंडी में फिर जीरा भाव ने बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड, बंपर तेजी देख किसानों के चेहरे खिले

   Follow Us On   follow Us on
Merta Mandi bhav

Merta Mandi: राजस्थान में मेड़ता मंडी में मसाला फसल जीरे ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. आज तक कभी भी जीरा का इतना बड़ा हुआ भाव नहीं देखने को मिला है. बता दें की मेड़ता मंडी में जीरा भाव अधिकतम भाव 41 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए. मेड़ता मंडी में 41 हजारी बने जीरे की आवक भी बम्पर हुई. मंडी में बिकने के लिए 6 हजार क्विंटल जीरा पहुंचा. वहीं दूसरी तरफ अन्य कृषि जिंसों को मिला लिया जाए तो एक दिन में ढेरी बोली के लिए 18 हजार क्विंटल अनाज पहुंचा, जिससे मंडी में मेले जैसा माहौल नजर आने लग गया.

मेड़ता मंडी में व्यापारी सुमेरचंद जैन ने बताया कि उच्च क्वालिटी वाले जीरे की ढेरी अधिकतम 41,000 रुपए प्रति क्विंटल तो न्यूनतम क्वालिटी का जीरा 34,000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है. मसाला फसल जीरे के भावों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जिस वजह से किसान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. भावों में तेजी की वजह से जीरे की आवक भी 6 हजार क्विंटल हुई है.

कैसे बढ़े जीरे के भाव

मेड़ता मंडी में 4 अप्रैल को जीरा भाव 37,000 रुपए प्रति किवंटल रहें, 5 अप्रैल को जीरा भाव 39,000 रुपए प्रति किवंटल रहे, 6 अप्रैल को मेड़ता मंडी में जीरा भाव 40,000 रुपए प्रति किवंटल रहें और 7 अप्रैल को जीरा भाव 41,000 रुपए प्रति क्विंटल के ऐतिहासिक भाव को पार कर गया.

Also Read: Amazon: मात्र 9 हजार में मिल रहा 20 हजार वाला स्मार्ट टीवी, फीचर्स इतने की ढूंढना हो जाएगा मुश्किल