Cumin bhav: 4 दिनों में जीरा के भाव हुए धड़ाम, 3000 रुपए तक टूटे रेट

Cumin Mandi bhav: जीरा के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 14 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक के जीरा के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल टूट गए हैं. व्यापारिक सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को जीरे की अधिकतम भाव 26500 थे जो 17 अक्टूबर को 23500 प्रति क्विंटल पहुंच गए. हालांकि व्यापारिक सूत्रों की माने तो आगे जीरे में बड़ी गिरावट के आसार नहीं कहे जा रहे. जीरे के भाव में आने वाले समय के दौरान ज्यादा नहीं 1000 से ₹1500 प्रति क्विंटल का उतार चढ़ाव नजर आ सकता है.
चार दिनों से गिर रहे भाव
प्रदेश की विशिष्ट श्रेणी की मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के भाव पिछले चार दिनों से गिर रहे हैं. सोमवार को जीरे के अधिकतम भाव 26500 प्रति क्विंटल पर बने हुए थे. उसके बाद मंगलवार को जीरा के भाव में 2000 रूपए की गिरावट आई वहीं बुधवार को भी जीरा 500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से टूट गया. गुरुवार को फिर जीरा के भाव में मंदी देखने को मिली. ऐसे में जीरा का भाव घटकर 23500 प्रति क्विंटल पहुंच गया है. मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरे के मध्यम भाव ₹19000 और न्यूनतम भाव 14000 रुपए प्रति क्विंटल तक नजर आ रहे हैं.
आगे ज्यादा गिरावट के आसार नहीं
मेड़ता मंडी के जीरा व्यापारी राम अवतार चितलांगिया ने बताया कि आगे ज्यादा गिरावट के आसार नजर नहीं आ रहे 1000 से ₹1500 का उतार चढ़ाव आने वाले समय में देखने को मिल सकता है. बताया जा रहा है कि जीरा के भाव में अब जो गिरावट आई है इसकी वजह इस बार जीरे की अधिक बुवाई होने की संभावना है. दरअसल आने वाले कुछ दिनों में जीरे की बुवाई शुरू हो जाएगी और इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण जीरे की बुवाई का रकबा बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है.