The Chopal

मूंग की सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को लग रहा रोजाना 80 से 90 लाख चुना, 1500 रुपए प्रति क्विंटल हो रहा घाटा

MP News : मध्य प्रदेश की इस मंडी में मूंग की सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने मूंग की सरकारी खरीद शुरू नहीं होने की वजह से आक्रोश मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी है।

   Follow Us On   follow Us on
मूंग की सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को लग रहा रोजाना 80 से 90 लाख चुना, 1500 रुपए प्रति क्विंटल हो रहा घाटा

MP Harda Mandi News : मध्य प्रदेश में मूंग की सरकारी खरीद नहीं होने की वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। दरअसल प्रदेश सरकार अप्रैल मई में मूंग की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण शुरू कर देती है। हालांकि इस बार अभी तक सरकार ने मूंग खरीद की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू नहीं की है। और प्रदेश की हरदा मंडियों में पिछले 20 से 25 दिनों में मूंग की नई फसल की आवक लगातार जारी है।

किसानों को मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य से मिल रहे 1500 रूपए कम

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मूंग की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए प्रति क्विंटल रखा है। परंतु साल 2025-26  में एमएसपी  104 रुपए बढ़कर 8786 रुपए हो गई है। हालांकि फिलहाल मंडी में किसानों को 5 हजार 500 से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच भाव मिल रहे हैं। जिस वजह से किसानों को एमएसपी से 1500 रुपए कम भाव मिल रहा है। इससे किसानों को प्रति एकड़ की पैदावार में करीबन 10 हजार से ऊपर का नुकसान झेलना पड़ रहा है। 

किसानों को लग रहा बड़ा चुना

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार हरदा मंडी में इस सीजन अब तक 20 हजार क्विंटल मूंग की आवक हुई है। पिछले वर्ष की आवक 50 हजार क्विंटल से पहुँच गई थी। इस साल भाव में इतनी गिरावट की  वजह से किसानों को प्रतिदिन करीबन 80 से 90 लाख रुपए का चुना लग रहा है।

मूंग की सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग कर रहे किसान

किसान लगातार भाजपा नेताओं और मंत्रियों को ज्ञापन देकर समय पर मूंग खरीद शुरू करने की मांग कर रहे हैं। मंडी प्रशासन का कहना है कि बारिश होने के चलते मूंग में नमी की वजह से कम दाम मिल रहे हैं।साफ और सूखे मूंग के दाम 7 हजार 900 प्रति क्विंटल तक मिला है।