The Chopal

Edible Oil Price: चीन की कमजोर मांग से खाद्य तेलों में मंदी, सोया ,मूंगफली व पाम तेल सस्ते, जानें आज के रेट

   Follow Us On   follow Us on
Edible Oil Price in Indore, Moongfali Oil Price Indore, Oil Rates in Indore, Soybean Oil Price Indore, Soybean Oil, Palm Oil rate, Mustard Oil in Indore, Sarso Oil Price Indore, Groundnut oil Price Indore, Cooking Oil Price in Indore, Edible oil price Indore, Indore Market Oil Price, Indore News, Indore, Indore Latest News, इंदौर में तेज की कीमत, इंदौर में खाने के तेल की कीमत, इंदौर समाचार, मध्य प्रदेश समाचार,indore, madhya-pradesh, hindi news,

Edible Oil Price, The Chopal, मंडी ब्यूरो: इस बार अमेरिकी सोयाबीन निर्यात उम्मीद से काफी कमजोर रहा। यूएसडीए के अनुसार बीते सप्ताह में अमेरिकी सोयाबीन निर्यात 73 % तक गिरकर 1.03 लाख टन तक रही। मार्केट का अनुमान 2.5 से 7 लाख टन निर्यात होने का भी था। इस कारण उम्मीद से कमजोर सोयाबीन निर्यात के चलते सेबीओटी सोयाबीन में मंदी का वातावरण भी बना हुआ है। वहीं, दूसरी और ब्राजील में सोयाबीन की रिकॉर्ड फसल की संभावना भी है। वहीं चीन की कमजोर मांग के चलते ब्राजील के सोयाबीन का प्रीमियम भी घटा।

अमेरिकी मिडवेस्ट में अनुकूल मौसम के कारण सोयाबीन की बोवनी को सहारा मिल रहा है। इन सब फैक्टर ने बीते दिनों अर्जैंटीना से सोयाबीन उपज में बड़े नुकसान की रिपोर्ट भी आई थी। अब ब्राजील का उत्पादन अर्जैंटीना चीन की कमजोर मांग से सीबीओटी में गिरावट देखने को मिल रही है। केएलसीई आज बंद भी है। विदेशी बाजारों में जारी कमजोरी को देखते हुए भारतीय बाजार में खाद्य तेलों में भी नरमी जारी रहेगी। इसमें सोया तेल और मूंगफली तेल, पाम तेल में गिरावट भी दर्ज की गई।

रोजाना मंडी भाव ताजा और तुरंत पाने के लिए यहाँ टच कर व्हाट्सप्प माध्यम से जुड़े 

इंदौर में सोया तेल इंदौर 20-25 रुपये टूटकर नीचे में 990 और ऊपर में 1000 रुपए तक, मूंगफली तेल इंदौर 10 रुपये घटकर 1690-1700, पाम तेल इंदौर 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक रह गया। छावनी मंडी में सोयाबीन 5400 तक , मीडियम 4800-5000, सरसों निमाड़ी 5900-6100, राइडा 4600-4900 रुपये प्रति क्विंटल तक के रेट बताए गए।

Also Read Jeera Bhav: आम आदमी पर बढ़ा महंगाई का बोझ, 1 महीने में जीरा 45% तक महँगा, इस कारण बढ़े रेट

लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) 

मूंगफली तेल इंदौर 1680-1700 रुपये।
मुंबई मूंगफली तेल 1675 रुपये।
इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 990-1000 रुपये।
इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 950-955 रुपये।
इंदौर पाम 1000 रुपये।
मुंबई सोया रिफाइंड 1020 रुपये।
मुंबई पाम तेल 915 रुपये।
राजकोट तेलिया 2620 रुपये।
गुजरात लूज 1675 रुपये।
कपास्या तेल इंदौर 955 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के ताजा भाव - 

अवी एग्रो 5400 रुपये।
बंसल मंडीदीप 5450 रुपये।
बैतूल आइल सतना 5650 रुपये।
बैतूल 5550 रुपये।
धानुका सोया नीमच 5445 रुपये।
धीरेंद्र सोया 5460 रुपये।
दिव्य ज्योति 5430 रुपये।
हरिओम रिफाइनरी 5400 रुपये।
केएन एग्री इटारसी 5450 रुपये।
आइडिया लक्ष्मी 5450 रुपये।
कृति देवास 5450 रुपये।
एमएस साल्वेक्स नीमच 5450 रुपये।
नीमच प्रोटीन 5450 रुपये।
पतंजलि फूड 5420 रुपये।
प्रकाश 5425 रुपये।
रामा फास्फेट धरमपुरी 5400, 
सांवरिया इटारसी 5500, 
श्री महेश रिफाइनरी 5400, 
सोनिका बायोकेम मंडीदीप 5450 रुपये।
स्नेहिल सोया देवास 5450 रुपये।
सूर्या फूड मंदसौर 5450 रुपये।

कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875, बुरहानपुर 1875, अकोला 2800 रुपये।

Also Read Edible Oil: भारत में महँगा होगा खाने का तेल, बंदरगाहों से कारोबार बंद, अधर में अटका लाखों टन ऑइल

News Hub