The Chopal

Edible Oil Price: मांग के कमी से सोयाबीन तेल सस्ता, आज ये रहें खाद्य तेलों व कपास्या खली के ताजा भाव

   Follow Us On   follow Us on
Edible

Edible Oil: बीते सप्ताह दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में खाद्यतेल, तिलहन कीमतों में हर तरफ गिरावट का रुख रहा और सभी खाद्यतेल तिलहनों के दाम नुकसान के साथ बंद भी हुए. देश के तेल तिलहन कारोबार, सस्ते आयातित खाद्यतेलों की गिरफ्त में है जिसकी वजह से मौजूदा समय में सरसों तेल तिलहन जैसे अन्य देशी तेल बाजार में खप भी नहीं रहे हैं. आम गिरावट के रुख के बीच सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाम (सीपीओ) एवं पामोलीन और बिनौला तेल कीमतों में भ आज गिरावट रही.

बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि दूसरी ओर, शुल्क मुक्त आयात की छूट की वजह से आयातित तेलों का भी जरुरत से कई गुना ज्यादा आयात होने के कारण सोयाबीन डीगम तेल कीमतों में पिछले सप्ताहांत के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताहांत में जोरदार गिरावट देखने को मिली. आयात की अधिकता के बावजूद इन तेलों के लिवाल कम भी हैं. जनवरी के महीने में सूरजमुखी तेल का आयात लगभग चार लाख 62 हजार टन तक का हुआ है. जबकि प्रति माह हमारी खपत करीब 1.5 लाख टन तक ही है. इसी तरह सोयाबीन तेल का आयात भी जरुरत से काफी अधिक करीब 3.62 लाख टन तक का हुआ है.

अब मंडियों में बढ़ने लगी सरसों की आवक

सरसों की आवक मंडियों में बढ़ने लगी है और सस्ते आयातित तेलों की मौजूदगी में सरसों की लिवाली कम है और अधिकांश जगहों पर सूरजमुखी बीज की तरह सरसों तिलहन के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी नीचे तक चले गये हैं. तीन-चार माह पहले हरियाणा में सहकारी संस्था नाफेड ने खुद सूरजमुखी बीज की बिक्री MSP से नीचे भाव पर की.

लूज तेल के मंडी भाव - (प्रति दस किलो के भाव) मंूगफली तेल इंदौर 1680-1700, मुंबई मूंगफली तेल 1690, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1060-1065, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 10405-1045, इंदौर पाम 1010-1015, सोया डीगम 995, मुंबई सोया रिफाइंड 1075-1080, मुंबई पाम तेल 970, राजकोट तेलिया 2650-2660, गुजरात लूज 1665-1675, कपास्या तेल इंदौर 950 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के मंडी भाव -

अवि 5325, बंसल 5400, सोनिक 5400, प्रकाश 5400, महेश 5350, रुचि 5300, कृति 5400, प्रेस्टीज 5400, लक्ष्मी 5400, विप्पी 5370, लाभांशी 5411, मित्तल 5400, स्नेहील 5391, इटारसी केएन 5381, सांवरिया 5450, नीमच एमएस 5425, धानुका 5430, अग्रवाल 5430, धीरेंद्र 5430, बैकुल 5425, सतना 5400, सालासर हरदा 5400, वर्धमान कालापीपल 5375, खंडवा 5400, सूर्या 5409, एमएस पचोर 5400, कोरोनेशन 5400, धर्मपुरी रामा 5350, अदानी विदिशा 5450 रुपये प्रति क्विंटल।

Commodity bhav: धनिया, जीरा, ग्वार गम, कॉटन और ग्वार सीड में मंदी व अरण्डी में आज रही तेजी 

कपास्या खली के ताजा भाव - (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2700 रुपये।.