The Chopal

Edible Oil Price: सरसों, मूंगफली और सोयाबीन के तेलों के थोक भाव में गिरावट, जानिए नए रेट

Edible Oil Prices : पाम, पामोलीन के दाम कभी बढ़ाये तो कभी घटाये जा रहे हैं। मगर इन तेलों का भाव सोयाबीन, मूंगफली, सरसों जैसे खाद्य तेलों से लगभग 2-7 फीसदी अधिक है और इतने ऊंचे भाव में विश्व में कहीं भी पाम, पामोलीन का खपना मुश्किल है।

   Follow Us On   follow Us on
Edible Oil Price: सरसों, मूंगफली और सोयाबीन के तेलों के थोक भाव में गिरावट, जानिए नए रेट

Sarso Tel Price : मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट जारी रहने के बीच बुधवार को देश के प्रमुख बाजारों में सभी तेल-तिलहनों के भाव टूट गए। इस दौरान सरसों, मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद खाद्य तेलों की खुदरा कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा। बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में खाद्य तेलों में गिरावट जारी रहने से यहां सभी खाद्य तेल-तिलहनों की कीमतें प्रभावित हुईं और खाद्य तेलों के थोक दाम लुढ़क गये। लेकिन खुदरा बाजार में इस गिरावट का कोई असर नहीं दिखा।

देशी तेलों से महंगा है पाम ऑयल

खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) को काफी ऊंचा रखे जाने की वजह से खुदरा बाजार में महंगाई कायम है। मलेशिया एक्सचेंज में 1-1.5 फीसदी की गिरावट है। जबकि शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ है। सूत्रों ने कहा कि पाम, पामोलीन के दाम कभी बढ़ाये तो कभी घटाये जा रहे हैं। मगर इन तेलों का भाव सोयाबीन, मूंगफली, सरसों जैसे खाद्य तेलों से लगभग 2-7 फीसदी अधिक है और इतने ऊंचे भाव में विश्व में कहीं भी पाम, पामोलीन का खपना मुश्किल है। इसी महंगाई की वजह से मलेशिया का निर्यात भी घटा है। 

कपास का कम उत्पादन

उन्होंने कहा कि पिछले साल कपास का उत्पादन लगभग 325 लाख गांठ का था, जिसमें पहले का बचा स्टॉक भी शामिल था। उसके बावजूद कपास की खपत अगस्त के महीने तक हो गयी। इस साल कपास का उत्पादन लगभग 299.5 लाख गांठ हैं, लेकिन अब खपत में भी लगभग 10 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस कम उत्पादन को देखते हुए भारतीय कपास निगम (CCI) को कम दाम पर बिनौला सीड की बिकवाली नहीं करनी चाहिये, जिसकी वजह से बाकी तेल-तिलहन के दाम प्रभावित हो रहे हैं। कम उत्पादन की स्थिति को देखते हुए सीसीआई को बिनौला सीड का स्टॉक कर लेना चाहिये या फिर कपास की वास्तविक लागत के हिसाब से ही बिनौला सीड को भी बेचना चाहिये, ताकी कारोबारी धारणा प्रभावित न हो।

सभी तेलों के भाव गिरे

उन्होंने कहा कि अभी के मौसम में गुजरात, महाराष्ट्र के कपास बेहतर गुणवत्ता के हैं जिसमें शुष्की भी है। इस कम दाम पर बिकवाली की वजह से सट्टेबाज और कारोबारी सीसीआई से कम दाम पर बिनौला सीड खरीद कर उसका स्टॉक कर रहे हैं। आगे जाकर बिनौला सीड की मांग बढ़ेगी और हमें उस स्थिति के लिए अभी से तैयारी रखनी होगी। मलेशिया एक्सचेंज के टूटने की वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम में भी गिरावट आई। जबकि मांग कमजोर रहने से सोयाबीन तेल-तिलहन में गिरावट रही। सीसीआई द्वारा नीचे दाम पर बिनौला सीड की बिकवाली से बिनौला तेल के दाम में भी गिरावट है। निर्यात की कमजोर मांग से मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट रही। जबकि मलेशिया एक्सचेंज टूटने से सीपीओ और पामोलीन के दाम में गिरावट आई।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे :

तेल भाव
सरसों तिलहन 6,450-6,500 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली 6,100-6,425 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 14,475 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल  2,195-2,495 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी  13,450 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी  2,245-2,345 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी 2,245-2,370 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी   18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली  13,400 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 13,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला  9,575 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला 13,175 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 12,300 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली  14,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स-कांडला  13,400 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना  4,125-4,175 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज 3,825-3,860 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) 4,100 रुपये प्रति क्विंटल