The Chopal

राजस्थान में 17 गांवों के खेतों को मिलेगा नहरी पानी, प्रदेश में ये पहली परियोजना होगी शुरू

Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले की पंचायत के 17 गांवों के 25 हजार किसानों के लिए नया साल 2025 सकारात्मकता लेकर आया है। सबसे लंबी नदी पर सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना पूरी हो गई जिससे किसानों को निशुल्क पानी और बिजली मिलेगी। जल्द ही पानी मिलना शुरू होगा।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में 17 गांवों के खेतों को मिलेगा नहरी पानी, प्रदेश में ये पहली परियोजना होगी शुरू

Rajasthan News : राजस्थान में फोलाई-गेंडौली पंचायत के 17 गांवों के 25 हजार किसानों के लिए नया साल 2025 खुशियां लेकर आ रहा है। जिले की सबसे लंबी मेज नदी पर प्रदेश की पहली सोलर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का काम पूरा हो गया है। यह राजस्थान की पहली ऐसी परियोजना है, जहां नदी से सोलर सिस्टम द्वारा किसानों को निशुल्क पानी मिलेगा और बिजली का उत्पादन होगा। खास बात यह भी है कि सिंचाई विभाग 8 माह तक डिस्कॉम को बिजली का उत्पादन कर लाइट बेच सकेगा।

पानी लिफ्टिंग के लिए 167 किलोवाट के 2 सोलर प्लांट बनाए गए हैं। इसमें 522 सौर ऊर्जा की प्लेटें लगाई गई हैं। इस माह में परियोजना की टेस्टिंग होगी। इसके बाद किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा। नए साल में 52 करोड़ रुपए की परियोजना से 2 पंचायतों के किसानों को राहत मिलेगी। वर्तमान में किसान सालाना सिंचाई पर 7 करोड़ 50 लाख रुपए डीजल व बिजली पर खर्च कर देते हैं। इससे अब राहत मिलेगी। ^लंबी दूरी होने से लाइन डालने में देर हुई है, कई जगह पोल लगाने का विरोध भी हुआ। अब तक 98% के करीब काम पूरा हो गया है। लाखेरी में अंडरग्राउंड लाइन डालने का काम चल रहा है। वहीं, प्लांट पर ट्रांसफार्मर व पावर ट्रांसफार्मर लगाने हैं। जनवरी माह में कनेक्शन हो जाएगा। 

3 साल से बिजली सप्लाई का था इंतजार

सोलर प्लांट का काम कर रही कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कमलेश बताते है कि गत 3 साल से प्रोजेक्ट का काम तैयार था। लेकिन सोलर प्लांट में बिजली सप्लाई नहीं होने से काम धीमी गति से चल रहा था। अब सोलर प्लांट में बिजली सप्लाई के लिए 8 करोड़ रुपए बिजली विभाग को जमा कराए हैं। इससे सोलर प्लांट से लेकर लाखेरी तक अलग से 33 केवी लाइन डाली है। वहीं, खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए भी 11-11 केवी लाइन डाली गई है। हालांकि, कई जगह खेत मालिकों व अन्य लोगों ने लाइन डालने का विरोध भी किया। लेकिन 98% लाइन डालने का काम पूरा हो गया है। लाखेरी में अंडग्राउंड लाइन डाली जा रही है। नदी के पास ही 33 केवी जीएसएस बनाया गया है, इसमें ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। जल्द ही कनेक्शन के बाद सोलर प्लांट चालू हो जाएगा। इसके बाद पानी सप्लाई के लिए टेस्टिंग शुरू हो सकेगी।

3 पंप 24 घंटे चालू रहेंगे

लोहली गांव स्थित मेज नदी पर 6-6 मीटर के दो कुएं किनारे पर बनाए हैं। यहां से पानी साफ होकर 72 मीटर दूर 2 कुओं में पहुंचेंगे। यहां 170 एचपी के 4 पंप लगाए हैं। 3 पंप तो 24 घंटे चालू रहेगे, 1 स्पेयर में रहेगा। यहां से 7 गांवों के 1987.84 हैक्टेयर खेतों में 10 किमी और नया पंचायत के 10 गांवों के 1997.78 हैक्टेयर खेतों में 12 किमी में डीआई पाइप लाइन बिछाई है। पंप रूम से सिचाई के लिए एचडीपीई पाइप बिछाए हैं। 4 हजार हैक्टेयर में 488 प्वाइंट बनाए गए हैं।