Guar Bhav Today: ग्वार के भाव में जबरदस्त गिरावट, लागत मूल्य पूरा ना होने से किसानों में निराशा
Guar Mandi Bhav: ग्वार के भाव में तेजी ना होने की वजह से इस बार की फसल में किसानों को बड़ा घाटा लग रहा है. फसल की लागत का मूल्य भी नहीं निकल पा रहें हैं. आज से लगभग 2 महीने पहले ग्वार 4500 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर बिक रहा था. परंतु बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को कई कृषि उपज मंडियो में ग्वार न्यूनतम 3500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. अच्छी क्वालिटी के ग्वार का भाव उच्चतम 4500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है. श्री गंगानगर के किसान बनवारी लाल ने हमें बताया कि उन्होंने 15 बीघा में ग्वार की बिजाई की थी. बारिश के चलते उनका उत्पादन कम हुआ साथ ही भाव कम मिलने के कारण उनकी लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है.
ग्वार के भाव
रायसिंहनगर मंडी ग्वार 4000 से 4635 रुपए प्रति क्विंटल
जैतसर मंडी ग्वार 4270 से 4528 रुपए प्रति क्विंटल
गजसिंहपुर मंडी ग्वार 4300 से 4601 रुपए प्रति क्विंटल
श्री विजयनगर मंडी ग्वार 3690 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल
संगरिया मंडी ग्वार 3600 से 4585 रुपए प्रति क्विंटल
देवली मंडी ग्वार 4000 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी ग्वार 3400 से 4350 रुपए प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी ग्वार 3500 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल
नोहर मंडी ग्वार 3000 से 4640 रुपए प्रति क्विंटल
नागौर मंडी ग्वार 4000 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल
रावतसर मंडी ग्वार 4000 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी ग्वार 4100 से 4621 रुपए प्रति क्विंटल
श्रीगंगानगर मंडी ग्वार 3925 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल
पीलीबंगा मंडी ग्वार 4472 से 4540 रुपए प्रति क्विंटल
मेड़ता मंडी ग्वार 3800 से 4550 रुपए प्रति क्विंटल
रावला मंडी ग्वार 4300 से 4540 रुपए प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी ग्वार 3600 से 4530 रुपए प्रति क्विंटल
