The Chopal

Gwar Ka bhav: राजस्थान और हरियाणा की मंडियो से ग्वार के नए भाव हुए जारी

   Follow Us On   follow Us on
Gwar Ka bhav: राजस्थान और हरियाणा की मंडियो से ग्वार के नए भाव हुए जारी

Guar Bhav: ग्वार के भाव में पिछले 2 सप्ताह से कभी ठहराव तो कभी मामूली तेजी का रुख बना हुआ है. हरियाणा और राजस्थान की मंडियो में फिलहाल ग्वार की आवक सामान्य है. अगर दोनों ही राज्यों की बात करें तो आज ग्वार भाव ( 20 जनवरी ) सोमवार आदमपुर मंडी में उच्चतम ग्वार का भाव 5388 रुपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है. पिछले दिनों से बदलते हुए ग्वार के ताजा भाव लेकर हम आपके सामने हाजिर होते रहते हैं. ज्यादातर मंडियो में यह देखा गया है कि अगर माल की क्वालिटी अच्छी है तो उस किसान को थोड़ा ज्यादा भाव मिल रहा है. और अगर माल की क्वालिटी खराब है तो उस ग्वार का भाव 5000 रूपए प्रति क्विंटल से नीचे रह रहा है. अगर आज की बात करें कई जगहों पर ग्वार के भाव में थोड़ा उछाल जरूर आया है लेकिन उतनी भी ज्यादा कोई बड़ी तेजी नहीं है. पिछले कुछ महीनों से ग्वार 5000 के आसपास ही बना हुआ है. 

ग्वार का भाव (रुपए प्रति क्विंटल)

मंडी का नाम भाव
श्रीमाधोपुर 5000 से 5174
संगरिया ग्वार 4505 से 5150
सिरसा ग्वार 4500 से 5195
रावतसर ग्वार 4800 से 5370
रायसिंहनगर ग्वार 4900 से 5311
जैतसर ग्वार 5081 से 5250
सूरतगढ़ ग्वार 5095 से 5250
हनुमानगढ़ जंक्शन ग्वार 5210
नोहर ग्वार 5000 से 5255
सादुलशहर ग्वार 5219
गजसिंहपुर ग्वार 5175 से 5260
 श्री विजयनगर ग्वार 4900 से 5220
श्री गंगानगर ग्वार 4950 से 5190
पीलीबंगा ग्वार 5221 से 5275
बीकानेर ग्वार 5000 से 5300
घड़साना ग्वार 4870 से 5280
आदमपुर ग्वार 4700 से 5388
अनूपगढ़ ग्वार 4780 से 5215
ऐलनाबाद ग्वार 4700 से 5140

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताये जा रहे भाव हमारी टीम द्वारा अलग-अलग मंडियो के व्यापारियों से प्राप्त किए गए हैं. माल की क्वालिटी के हिसाब से कीमतों में उतार चढ़ाव होता रहता है. किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें.