The Chopal

Gwar Mandi bhav: राजस्थान की मंडियो से ग्वार का नया भाव जारी, बीकानेर में रहा सबसे ज्यादा

   Follow Us On   follow Us on
Gwar Mandi bhav: राजस्थान की मंडियो से ग्वार का नया भाव जारी, बीकानेर में रहा सबसे ज्यादा

Gwar bhav: राजस्थान की अलग-अलग मंडियो से ग्वार के नए भाव जारी हो चुके हैं. सबसे उच्चतम कि यदि बात करें तो वह बीकानेर में रहा है. फिलहाल मंडियो में ग्वार की आवक सामान्य बनी हुई है. क्योंकि सीजन बीत जाने के बाद अब किसान अपनी जरूरत के मुताबिक माल निकल रहें. हालांकि ज्यादातर मंडियो में भाव 5000 रुपए के आसपास या उससे ऊपर बने हुए हैं. पिछले सप्ताह कई मंडियो में ग्वार के भाव 5400 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे. लेकिन इस सप्ताह कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राजस्थान की बीकानेर मंडी में ग्वार 5271 रुपए रहा जो सबसे तेज रहा है। 

हमेशा ही किसान ग्वार की फसल को स्टॉक कर भाव का इंतजार करते रहते हैं. राजस्थान के तो हर गांव में जहां पर ग्वार की पैदावार होती हो उसे जगह माल स्टोर किया हुआ मिल जाएगा. किसानों को ग्वार की फसल को लेकर यह उम्मीद रहती है कि ना जाने कब इसमें तेजी आ जाए. लेकिन पिछले कुछ सालों से ग्वार भाव की स्थिरता के चलते किसानों के अरमानों पर पानी फिर रहा है. इस लेख में हम आपको हरियाणा और राजस्थान की मंडियो से शनिवार के ग्वार भाव बताएंगे.

ग्वार मंडी भाव ( रुपए प्रति क्विंटल)

मंडियों का नाम  भाव
गजसिंहपुर ग्वार भाव 5050 से 5100
सूरतगढ़ ग्वार भाव 5016 से 5081
खाजूवाला ग्वार भाव 5150 से 5175
पूगल ग्वार भाव 4900 से 5270
हनुमानगढ़ टाउन ग्वार भाव 4800 से 5187
श्री विजयनगर ग्वार भाव 4900 से 5170
श्रीमाधोपुर ग्वार भाव 5075 से 5100
बीकानेर ग्वार भाव 5000 से 5271
जैतसर ग्वार भाव 5120 से 5174
संगरिया ग्वार भाव 4685 से 5080
रावतसर ग्वार भाव 4800 से 5200
सिरसा ग्वार भाव 4400 से 5150
आदमपुर ग्वार भाव 4050 से 5225
नोहर ग्वार भाव 4850 से 5202
ऐलनाबाद ग्वार भाव 4750 से 5140

डिस्क्लेमर: शनिवार को हमारी टीम ने ये भाव अलग-अलग मंडियो के व्यापारियों से लिए हैं. आज रविवार को ज्यादातर मंडियो में अवकाश रहता है. माल की क्वालिटी के हिसाब से बोली में उतार चढ़ाव होता रहता है.