राजस्थान के कई इलाकों में तेज आंधी से जीरे की फसल पर बिछ गई रेत, किसानों की फसलें तबाह
Jaisalmer News : बीते रविवार और सोमवार को जिले में हवाओं का दौर तेज था। तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर चला और किसानों के खेत में लगी जीरे और ईसबगोल की फसल पर रेत की चादर ढक गई, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ।

Rajasthan News : जैसलमेर तापमान में गिरावट होने के साथ ही जिले के किसान बड़े खुश नजर आ रहे थे क्योंकि जिले में हाल ही में किसानों ने जीरे और ईसबगोल की बुवाई की थी और इन दोनों ही फसलों के लिए कम तापमान अनुकूल होता है। लेकिन लगता है मौसम को जिले के किसानों की खुशी गवारा नहीं हुई। तीन दिन पहले जैसलमेर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी का दौर चला और किसानों के खेत में लगी जीरे और ईसबगोल की फसल पर रेत की चादर ढक गई, जिससे किसानों की 30 प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हो गई।
जैसलमेर के मोहनगढ़, रामगढ़, फतेहगढ़ सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं से रबी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिले के मोहनगढ़ में रहने वाले किसान डूंगर दान चारण का कहना है कि उन्होंने अपने खेत में 31 दिन की मेहनत से जीरे की फसल खड़ी की थी लेकिन तेज हवाओं के दौर से सब कुछ ही घंटों में बर्बाद हो गया। ऐसे ही जैसलमेर के पोकरण में रहने वाले किसान कुंदन पुरी बताते हैं कि वे वैसे तो सब्जियों की खेती करते है लेकिन इस बार उन्होंने रबी की फसल में जीरे और ईसबगोल दोनों की बुवाई थी लेकिन अब आंधी के कारण इन पर रेत की चादर बिछ गई है जिससे ज्यादातर फसल खराब हो गई है। कुंदन पुरी अब भगवान से मौसम के स्थिर रहने की दुआ कर रहे है ताकि उनकी बाकी बची हुई फसल खराब होने से बच जाए।
फसलों को और नुकसान की संभावना
गौरतलब है कि बीते रविवार और सोमवार को जिले में हवाओं का दौर तेज था। इन दो दिनों के दौरान हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रही थी और धूल भरी आंधी शुरू हो गई थी। हवा की तेज रफ्तार से जहां एक तरफ तापमान में 2 डिग्री की गिरावट हुई है तो वहीं जिले के किसानों को काफी नुकसान भी हुआ है। मौसम और कृषि वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार चक्रवात गतिविधि के कारण मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ है। वे बताते है कि तेज हवाओं से जीरे व ईसबगोल की फसलों को नुकसान तो हुआ ही है लेकिन अब सर्दी का असर तेज होगा तो रबी की फसलों के लिए फायदेमंद रहेगा। लेकिन अब वापिस अगर ऐसे ही हवा चलती है तो फसलों को नुकसान की पूरी संभावना है।